बांसवाड़ा/ नोगामा-महावीर इंटरनेशनल व जीव दया परिवार द्वारा आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सकोरा वितरण।
वीरधरा न्यूज़।नोगामा@ श्री सुरेश गांधी।
नोगामा। महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा एवं जीव दया परिवार नोगामा के संयुक्त तत्वाधान में आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोगामा में डॉक्टर राकेश कटारा महावीर इंटरनेशनल शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी, ग्राम पंचायत नोगामा के सरपंच नरेश परमार, भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष ताजेग पाटीदार, एसएनजी स्कूल के प्रोपराइटर सुभाष नानावटी, सचिव कैलाश मोदी, और जीव दया परिवार के अध्यक्ष आशीष पंचोरी, शाखा सदस्य विनोद दोसी, स्वास्थ्य केंद्र के स्टॉप चंद्रशेखर पाटीदार, आशा, सुरभि पाटीदार रमेश उपाध्याय, दिलीप आदि के सानिध्य में आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सकोरे वितरण किए गए इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने सभी का शब्द शब्दों से स्वागत अभिनंदन किया एवं साथ ही उन्होंने बताया कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा गांव गांव ढाणी मजरों में जाकर इस भीषण गर्मी को देखते हुए आसमान में उड़ने वाले परिंदों के लिए पानी की व्यवस्था हेतु सकोरे वितरण किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर डॉ राकेश कटारा ने कहा कि हमारे अधीनस्थ साथियों से भी निवेदन किया है कि प्रतिदिन अस्पताल परिसर में जो सकोरे बांधे गए हैं उनमें पानी डालना है, सुभाष नानावटी ने कहा कि मनुष्य तो पानी मांग कर पी सकता है परंतु यह पंछी नहीं मांग सकते जीव दया के प्रति शाखा द्वारा यह सराहनीय कार्य किया जा रहा है, ताजेगजी पाटीदार ने कहा कि अब गांवों में पशुओं के लिए पानी की टंकीया भी रखने का कार्य शुरू किया जा रहा है इस अवसर पर गांव के सरपंच नरेश परमार ने महावीर इंटरनेशनल जीव दया के कार्य हेतु ग्राम पंचायत से भी सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर रीगल गांधी आनंनत शाह ने भी सहयोग किया कार्यक्रम का संचालन शाखा सदस्य भरत पंचोरी द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन शाखा सदस्य दिनेश चरपोटा द्वारा किया गया।