वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा। मानव अधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा 15 अप्रैल से चलाए जा रहे अपनी सुरक्षा अपने हाथ कार्यक्रम की कक्षाएं नियमित तौर से चलाई जा रही हैं। संगठन की महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शिल्पा जैन ने बताया कि नूरमहल स्कूल कल्याण चौक पर शाम 5:00 से 6:30 बजे तक नियमित रूप से बच्चों को आत्मरक्षा कोच महविश खान एवं शस्त्र प्रशिक्षण कोच शंभू सर द्वारा दिया जा रहा है। संगठन द्वारा रोजाना बच्चों को अलग-अलग न्यूट्रिशन डाइट के रूप में नाश्ता भी दिया जाता है। बच्चियों का पुलिस प्रशासन द्वारा भी उत्साह वर्धन किया जा रहा है जिससे बच्चियों में शिविर को लेकर काफी उत्सुकता है। शिविर में संगठन की मनीषा मोदी, अलका मोदी रेखा पारख, अजू बाबेल, वर्षा चपलोत ,दिव्या बहरानी, रत्ना चुगवानी, दिव्या सिंघवी पायल चोपड़ा, नेहा जैन, रेखा रानी तिवारी, नेहा नाहर, ममता नाहर श्वेता सगरावत, प्रियंका मूंदड़ा, संगीता कुमावत, लीला सोनी, सुमन चैचानी, सपना नाहर, सुचिता राठौड़, टीना जाट, मीना बरेट आदि द्वारा नियमित सेवाएं दी जा रही है।