वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।सांवरिया सेठ की नगरी बामनिया में चल रहे कलश स्थापना महोत्सव के तहत गुरुवार रात्रि को भव्य भजन संध्या का आयोजन आयोजक रामप्रसाद जाट एवं ग्रामवासियों द्वारा किया गया। भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रुप में रामप्रसाद जाट का ग्राम वासियों ने माला, उपरना और साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान प्रसिद्ध भजन गायक पंडित घनश्याम वैष्णव ने सांवरिया सेठ के मीठे मीठे भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिस पर श्रदालु झूम उठे, साथ ही भजन गायक योगेश वैष्णव ने भी भजनों की प्रस्तुतियां दी। प्रकाश पारीक द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
समाज सेवी ओर किसान नेता रामप्रसाद जाट ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से ही हमारी संस्कृति और धार्मिक भावनाएं बनी रहती है नई पीढ़ी को हिंदुत्व से जोड़े रखने के लिए ऐसे आयोजन करने अति आवश्यक है।
इस दौरान चरण सिंह जाट, रतन गुर्जर, पुनीत गठ्यानी, पीयूष शर्मा, मुकन डाँगी, मुकेश डाँगी, ब्रिजेश डाँगी, राधेश्याम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।