अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने शास्त्री नगर में खाद्य सामग्रियों का वितरण कर मजदूर महिलाओ को उनके अधिकारों की जानकारी दी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के चित्तौड़गढ़ शाखा द्वारा विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत श्रीधरा ग्रुप लीडर रतन काबरा के नेतृत्व में अध्यक्ष उषा रान्धड के निर्देशानुसार मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में घरेलू महिला श्रमिकों को ग्रुप की शशि सनाढ्य, मधु सोमानी, सरस्वती शर्मा, विमला गट्टानी, अर्चना मोदानी, मोनिका माहेश्वरी,अनीता सोमानी,
ज्योति सांखला,राजकुमारी सोनी, ललिता वर्डिया, कमला डाड, सुलोचना पारीक, अभिलाषा माहेश्वरी,
सुशीला शर्मा इत्यादि सदस्याओं द्वारा आटा, शक्कर सहित खाद्य सामग्रियों का वितरण किया जाकर मजदूर महिलाओ को उनके अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई।
मिडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा ने जानकारी देते हुऐ बताया कि इस अवसर पर सचिव ममता आगाल्, सहसचिव शशिकला गुप्ता उपाध्यक्ष आशा पोखरना, उपाध्यक्ष शशि सनाढ्य, रीटा जागेटिया,नीतू सोमानी सहित सम्मेलन की कार्यकारिणी सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराकर महिलाओं को एक दूसरे को सम्मान देना, सहयोग प्रदान करना एवं सहभागिता की भावना पर बल प्रदान करने इत्यादि अपने अपने विचारो से लाभांवित किया।