Invalid slider ID or alias.

खाद्य सुरक्षा के 18 हजार आवेदन आए:प्रदेश में 9.60 लाख आवेदन, सबसे ज्यादा नागौर में, चित्तौड़ में महज 18159.

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौडगढ।खाद्य सुरक्षा योजना में जिले के वंचित रहे लोगों के नाम जुड़वाने के मामले में अब पोर्टल बंद हो गया है। चित्तौड़गढ़ जिले में आनलाइन पोर्टल पर 18 हजार लोगों के नाम दर्ज होने के आवेदन आए हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार ने 10 लाख नए नाम जोड़ने की घोषणा की थी। 24 दिनों में प्रदेशभर में अभी तक 9.60 लाख आवेदन आ चुके हैं। सबसे ज्यादा नागौर जिले से 65897 आवेदन आए हैं, सबसे कम सिरोही से 9941 आवेदन आए हैं। चित्तौड़गढ़ जिले में 18 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। जो अनुमान के अनुसार कम है।

मई से ऑनलाइन हुए आवेदनों की जांच

आखिरी तारीख के बाद एसडीएम लेवल पर आवेदन की जांच होगी। जिसमें गलत कागज लगाने वालों के नाम हटाए जाएंगे। जो खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ने योग्य है, उनको ही जोड़ा जाएगा। जिसके बाद अगर 10 लाख से कम लोग खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ते हैं, तो विभाग द्वारा फिर से पोर्टल खोलकर आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है। अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Don`t copy text!