Invalid slider ID or alias.

अनोपपुरा सरपंच जयपुर में मंत्री रामेश्वर लाल डूडी से मिले क्षेत्र की समस्या रखी।

 

वीरधरा न्यूज़। जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।

जाशमा। भोपालसागर तहसील के ग्राम पंचायत अनोपपुरा के सरपंच कमलेश चौधरी ने जयपुर में राजस्थान एग्रो इंडस्ट्री बोर्ड के चेयरमैन मंत्री रामेश्वर लाल डूडी से जयपुर में भेंट की और भोपाल सागर क्षेत्र की समस्या रखी। जिसमें क्षेत्र में फ्लोराइड पानी होने, विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद भरने, क्षेत्र में नेटवर्क समस्या होने, हिंदुस्तान जिंक में बेरोजगारों को लगाने, डामरीकरण सड़कों को जोड़ने, क्षेत्र में बाघेरी से पानी लाने आदि समस्या रखी। जिसको मंत्री डूडी ने तुरंत संज्ञान लेकर संबंधित विभागों के अधिकारी को फोन कर कार्यों को शीघ्र करवाने हेतु आदेशित किया एवं सभी कार्य को शीघ्र कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सरपंच कमलेश चौधरी के साथ बद्री लाल जाट, सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र जाट, राधेश्याम, उदयलाल थे।

Don`t copy text!