वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्ट्रेट के समिति कक्ष सोमवार को जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल द्वारा उप निर्देशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद्, उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) एवं सहायक निदेशक उद्यान विभाग से संचालित गतिविधियों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में शिवराज जांगिड़, उप निदेशक कृषि (विस्तार) ने बताया कि कृषि उत्पादन कार्यक्रम पर आगामी खरीफ 2022 में बुवाई क्षेत्रफल 3 लाख 34 हजार हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है, जिस हेतु बीज एवं उर्वरक आदान की व्यवस्था की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
शिवराज जांगिड़ ने नेशनल खाद्य सुरक्षा मिशन-दलहन एवं नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर वर्षा आधारित क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत ली जाने वाली गतिविधियों एवं वर्ष 2021-22 में की गई वित्तीय प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अन्तर्गत की गई प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने आगामी खरीफ 2022 में किसी भी तरह के कृषि आदानों की कमी नहीं हो एवं दूरस्थ क्षेत्र के किसानों को कृषि आदान सुलभ एवं आसानी से उपलब्ध हो सके इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। उप निदेशक कृषि शिवराज जांगिड़ को सीमान्त एवं लघु किसानों के लिए जिन्होंने कभी सब्जी फसलों का उत्पादन नहीं किया है उन कृषकों का चयन कर सब्जी उत्पादन कराने हेतु सम्पुर्ण जानकारी के साथ किट वितरण कराने के लिए कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके। उप निदेशक कृषि ( विस्तार ) ने जिले में किसी भी कृषि आदान की कमी नहीं होगी इसका जिला कलक्टर को आश्वासन दिया तथा सब्जी किट वितरण की कार्य योजना तैयार कर जिला कलक्टर को प्रस्तुत करने हेतु आश्वासित किया।
उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) दिनेश कुमार जागा द्वारा आत्मा योजनान्तर्गत जीबी बैठक का आयोजन किया, जिसमें संचालित गतिविधियों का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। जिसमें कृषक भ्रमण एवं कृषक प्रशिक्षण, फसल प्रदर्शन, नवाचार कार्यक्रम एवं प्रगतिशील कृषकों को राज्य एवं जिला स्तर पर पुरस्कार हेतु चयन प्रक्रिया एवं वर्ष 2021-22 की वित्तीय प्रगति की जानकारी दी। वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु 321 लाख रूपये की कार्य योजना प्रस्तुत की गई जिसका अनुमोदन सदन द्वारा किया गया।
सहायक निदेशक उद्यान शंकर सिंह राठौड़ द्वारा उद्यानिकी गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिला कलक्टर को बताया की नये बगीचों की स्थापना एवं ग्रीनहाउस, वर्मी कम्पोस्ट इकाई, प्याज भण्डारण इकाई एवं पैक हाउस की स्थापना हेतु कृषकों से 15 मई, 2022 तक आवेदन राज किसान पोर्टल के माध्यम से लिये जाएंगे। तत्पश्चात् लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन किया जावेगा।
जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल द्वारा जिले के किसानों को अधिक से अधिक केसीसी से जोडने हेतु जिला अग्रणी बैंक के अधिकारियों से सम्पर्क कर कार्य योजना बना कर कार्य करने हेतु उप निदेशक कृषि (विस्तार) को निर्देशित किया।
बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, उप निदेशक कृषि (आईपीएम), संयत्र प्रबन्धक राज सीड्स, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग तथा सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) चित्तौडगढ़, कपासन, बेगूं एवं एनजीओ के प्रतिनिधि, कृषक स्वरूचि समूह के प्रतिनिधि तथा प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया।
Invalid slider ID or alias.