Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-परीक्षा पूर्व यज्ञ आयोजित किया गया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।श्री विद्या भारती संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा संचालित आदर्श विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय भूपालसागर में सरस्वती पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें परीक्षा पूर्व हवन आयोजित कर आहुतियां दी गई।
प्रधानाचार्य प्रहलाद सिंह चारण ने बताया कि विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते परीक्षाएं आयोजित नहीं हों सकी और इस सत्र से परीक्षाओं का पुनः क्रम प्रारंभ हुआ हैं।
तथापि भारतीय परम्परा के अनुसार विद्या भारती संस्थान द्वारा संचालित सभी विद्यालयों के भैया बहिनों द्वारा प्रतिवर्ष परीक्षा पूर्व हवन आयोजित करके ज्ञानदायिनी मां सरस्वती का पूजन-अर्चन के साथ आह्वान कर आशीर्वाद प्राप्त किया जाता हैं।
इसी क्रम में विगत दो वर्षों के अंतराल पश्चात् पुनः इस परम्परा को सतत अग्रसर रखतें हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कपासन खण्ड के ग्राम विकास प्रमुख अनोपपुरा निवासी गायत्री परिवार के कार्यकर्ता शांति लाल जाट के सानिध्य में वैदिक मन्त्रोंचारण द्वारा विद्यालय के नौनिहाल भैया बहिनों ने यज्ञ में आहुतियां दी।
शान्ति लाल जाट ने आहुतियां दिलाते हुए सम्पूर्ण मानव जाति को कोरोना महामारी जैसी त्रासदी से बचाने एवं चराचर जगत के सभी प्राणियों को सुरक्षित रखने की सभी से परमात्मा प्रार्थना कराई।
इस अवसर पर विद्यालय की आचार्या गुलाब कंवर, सागर दीदी एवं अभिभावकों सहित भैया बहिनों ने हर्षौल्लास से भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान बोर्ड की पांचवीं कक्षा के परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी की उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
अन्त प्रधानाचार्य प्रहलाद सिंह चारण ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!