Invalid slider ID or alias.

वन विभाग और विशाल अकादमी स्कूल चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में मनाया पृथ्वी दिवस, विद्यार्थियों को बांटे परिंडे व मीठे नीम के पौधे।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। वन विभाग चित्तौड़गढ़ और विशाल अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांधी नगर चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में शुक्रवार को पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। विद्यालय परिसर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप वन संरक्षक सुगना राम जाट व अतिथि क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को दीप प्रज्वलन कर किया। स्कूल के निदेशक बीडी कुमावत ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपवन संरक्षक सुगनाराम जाट ने विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस के महत्व के बारे में बताया साथ ही उन्होंने इस धरती पर उपलब्ध संसाधनों का अंधाधुंध दोहन जलवायु परिवर्तन व ग्लोबल वार्मिंग बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि हमें इस पृथ्वी पर उपलब्ध संसाधनों का सही ढंग से इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आने वाले समय में इन संसाधनों की कमी हमें महसूस ना हो। उन्होंने बच्चों को पानी, बिजली बचाने के टिप्स बताएं और उन्हें अपने दैनिक जीवन में उपयोग लाने को कहा, पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी के लिए पृथ्वी को अच्छे रूप में छोड़नी है नहीं छोड़ा तो हो सकता है कि एक दिन हमारा जीवन संकट में आ जाए तो इसके लिए हमें अभी से जागरूक होकर प्रयास करने पड़ेंगे।
विद्यालय के निदेशक बी कुमावत ने इस अवसर पर कहा कि पृथ्वी हमारी मां के समान है और इस पर रहने वाले सभी इंसान, पशु-पक्षी, पेड़-पौधे आदि का हमें ध्यान रखना चाहिए हमें पर्यावरण को संतुलित रखकर हम अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि उस स्कूल के विद्यार्थियों को पक्षियों के लिए परिंडे दिए गए वह मीठे नीम के पौधे भी विद्यार्थियों को बांटे गए वह मीठे नीम के महत्व को भी बताया गया। साथ ही पधारे हुए अतिथियों के द्वारा विद्यार्थियों के साथ बिल्कुल पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों जिसमे राधिका, हिमांशु, मेगा, निमिषा, रिदम आदि ने पृथ्वी बचाओ पर कविता व भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ मंजू शर्मा, सुनीता पारीक, प्रशांत टांडी, पायल वैष्णव, कृष्णा कुमावत, जूही अग्रवाल, प्रियंका शर्मा , मनीषा कुमावत, नगेंद्र ढाका आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!