Invalid slider ID or alias.

ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में मंत्री रमेश मीणा बोले- मनरेगा में ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को जोड़े, जिससे ग्रामीणजनों को रोजगार मिल सके।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग मंत्री रमेश चंद्र मीना ने गुरुवार को जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं स्वच्छ भारत मिशन, जलग्रहण, नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, चारागाह विकास, नर्सरी कार्य में प्रगति और राजीविका की समीक्षा कि एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को मनरेगा योजना के तहत व्यक्तिगत लाभ के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, जलग्रहण, नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, चारागाह विकास, नर्सरी कार्य मे प्रगति और राजीविका की समीक्षा की। उन्होंने जलग्रहण के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के कम गांवों में कार्य होने पर उन्होंने ने उनकी संख्या बढ़ाकर प्रगति अर्जित करने के निर्देश दिए। मंत्री मीणा ने अधिकारियों से कहा कि जहां भी व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण हो, वहा यह देखा जाए कि उनका उपयोग हो रहा है या नहीं। उन्होंने गांवों में ठोस-तरल कचरा प्रबंधन के परिणाम लाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गांवों में सफाई, ड्रेनेज सिस्टम के लिए कार्य योजना बनाई जाए, ताकि जो राशि खर्च हो, उसका बेहतर उपयोग हो सके।
बैठक में मंत्री मीणा ने नरेगा के कार्यो पर विशेष जोर दिया। सरकार ने अपनी बजट घोषणा में 100 से बढ़ा कर 125 दिन काम देने की घोषणा की है। इस योजना को धरातल पर ईमानदारी से पूरा करने की अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
राजीविका की समीक्षा के दौरान मंत्री ने राजीविका के तहत महिला सशक्तिकरण के लिए योजनाओं से गरीब महिलाओं को जोड़े। क्षेत्र में जो हुनर का कार्य है, उसे आगे बढ़ाओ ताकि जिले की पहचान बने। उन्होंने कहा कि किसी भी तरीके का सशक्तिकरण तब तक अधूरा है जब तक आर्थिक सशक्तिकरण ना हो, राजीविका ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत करने का कार्य कर रहा है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्पणा गुप्ता ने राजीव गांधी जल संचय योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामुदायिक शौचालय, राजीविका, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, मगरा विकास योजना, मुख्यमंत्री नवाचार निधि योजना एवं मनरेगा के तहत किए गए कार्यों के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।
मंत्री मीणा ने अधिकारियों को कहा कि जल ग्रहण के कार्यों की ग्राम सभा में चर्चा कर का प्रस्ताव चिन्हीकरण कर अनुमोदन का प्रस्ताव रखें एवं कार्यों में गुणवत्ता का कार्य पूर्ण रूप से ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण एवं पंचायती राज के किए गए कार्यों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी दे। उन्होंने समस्त विकास अधिकारियों से कहा कि वे नरेगा कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं करें एवं किसी प्रकार की लापरवाही ना करें। उन्होंने समस्त विकास अधिकारियों को मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों से कहा कि मनरेगा योजना में ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को लगाया जाए जिससे ग्रामीणजनों को मनरेगा के तहत रोजगार मिल सके।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव के.के. पाठक ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों से विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी ली एवं नवाचार करने के साथ-साथ कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, कपासन प्रधान भेरूलाल चौधरी, सहित अधीक्षण अभियंता के.के. शर्मा, अरविंद कुमार सक्सेना, बीएल गुप्ता सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Don`t copy text!