Invalid slider ID or alias.

जस्टिस जीके व्यास ने किया राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण कर आवासित बच्चों को खिलाया अपने हाथ से बनाकर शक्कर का पराठा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास के चितौडगढ दौरे के दौरान राजकीय संम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह बाल अधिकारिता विभाग चितौडगढ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम गृह मे आवासित बच्चों से मिलकर गृह की समस्त व्यवस्थाएं देखी ओर उनको विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओ यथा भोजन, आवास, शिक्षा मनोरंजन, चिकित्सा योगा आदि के बारे में बच्चों से ना केवल बातचीत की बल्कि गृह के रसोई घर के निरीक्षण के दौरान चपाती बनाती कुक हाथ से बेलन लेकर पहले तो गैस पर खुद चपाती सेकी और फिर खुद अपने हाथो से शक्कर का पराठा बेला ओर सेककर गृह में आवासित 6 विधि से संघर्षरत बालको को बड़े प्रेम, स्नेह व आर्शीवाद के साथ अपने हाथो से खिलाया। साथ ही उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण व विभागीय अधिकारीगण को भी उनके हाथ का बना पराठा खाने को मिला। तत्पश्चात सरल व सहृदयी माननीय अध्यक्ष महोदय ने बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक टीना अरोडा के आग्रह को स्वीकार करते हुए बच्चो को कृष्ण गोविन्द का भजन भी सुनाया और उन्होने बच्चों को दुबारा गलती ना करने हेतु संदेश देते समाज मे रचनात्मक कार्यों व शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने हेतु प्रोत्साहित किया। बच्चों ने अपने द्वारा हस्तनिर्मित गुलदस्ता देकर अध्यक्ष महोदय का स्वागत किया और सामुहिक गान ” जीवन में कुछ करना है तो हिम्मत हारे मत बेठो ” गाकर सुनाया ओर चरण स्पर्श कर आर्शीवाद प्राप्त किया । गृह की व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर विभाग के अधिकारियों की तथा किशोर न्याय बोर्ड व बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चों के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा किशोर न्याय अधिनियम व पोक्सो अधिनियम के प्रति अत्यधिक संवेदनशीलता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही बालको द्वारा हस्तनिर्मित कलाकृतियों, पेन्टिग, पोस्टर, अनुपयोगी सामग्री से बना फाउंन्टेन, पी.ओ.पी व मिट्टी से बनी मूर्तियों आदि को आश्चर्य व्यक्त किया । इस से पूर्व अध्यक्ष महोदय के गृह मे आगमन पर विभागीय अधिकारियो , किशोर न्याय बोर्ड व बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों द्वारा अध्यक्ष महोदय व उनके साथ उपस्थित आये न्यायिक अधिकारीगण का बुके , माला व मेवाडी परम्परा अनुसार उपरना ओडाकर स्वागत किया गया । निरीक्षण के दौरान राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष महोदय जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास के साथ आयोग के रजिस्टार शैलेन्द्र व्यास, चितौडगढ के न्यायिक अधिकारीगण एडीजे दिनेश नागोरी , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव भानू कुमार , ग्राम न्यायाधिकारी अजय प्रताप सिंह , प्रिन्सीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड रजनी कुमावत व सदस्य अरुणा राठौड , अध्यक्ष बाल कल्याण समिति प्रियंका पालीवाल , सदस्य मंजू जैन एवं सीमा भारती , सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग टीना अरोडा , सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं अधीक्षक राजकीय संम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह ज्योति प्रकाश अरोडा , परिवीक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश जीनगर , सरक्षण अधिकारी नवीन किशोर काकडदा , सहायक प्रशासनिक अधिकारी नारायण प्रसाद मीणा , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से रितुराज व सुशील तिवारी तथा गृह के छात्रावास अधीक्षक दिनेश गोस्वामी कनिष्क लिपिक नन्दलाल वैष्णव , कार्डिनेटर शंकर लाल रेगर व सामाजिक कार्यकर्ता सम्पत धाकड व गृह के अन्य समस्त कार्मिक उपस्थित थे।

Don`t copy text!