Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-बस्सी तहसील कार्यालय में ताला तोड़ चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चितौडगढ।दिनांक 28.02.2022 को प्रार्थी राहुल पिता प्रभु लाल मीणा उम्र 27 वर्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निवासी पारसौली हाल तहसील कार्यालय बस्सी ने उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की तहसील कार्यालय में दिनांक 25.02.2022, शुक्रवार को सायं 06.00 बजे कार्यालय का ताला लगाया गया था। अगले दिन शनिवार एवं रविवार को राजकीय अवकाश था। दिनांक 28.02.2022 सोमवार को प्रातः 09.30 बजे कार्यालय का ताला खोले जाने पर पाया गया कि कार्यालय के पीछे वाला चैनल गेट का ताला टूटा हुआ, कार्यालय में रखी ई – मित्र प्लस मशीन अज्ञात बदमाशों द्वारा तोड़ी गई, पंजीयन शाखा में रखे कम्य्टर से छेड़छाड़ की गई है एवं टेबल की दराजे टूटी हुई, पंजीयन रिकॉर्ड रूम का ताला टूटा हुआ पाया गया, तहसीलदार आवास का ताला टूटा हुआ पाया गया है एवं मौके पर नहीं मिला हैं। अतः उक्त वारदात के लिए अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान करने का श्रम करे वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एचसी रोडुलाल के जिम्मे किया गया। दौराने अनुसंधान संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ कि गई तथा अज्ञात मूल्जिमानो की तलाश शुरू कि गई। प्रकरण में मूल्जिमान की तलाश हेतू थानाधिकारी गणपतसिंह के नेतृत्व में रोडूलाल एचसी मय जाप्ता के टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दौराने तलाश विनोद उर्फ विनोश पिता कालू कंजर निवासी मोती मंगरी थाना बिजयपूर को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ कि गई तो विनोद कंजर द्वारा तहसील कार्यालय में प्रवेश कर ताला तोडना स्वीकार किया जिस पर विनोद कंजर को उक्त प्रकरण में गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Don`t copy text!