वीरधरा न्यूज़। उदयपुर @ चौहान न्यूज़ एजेंसी
उदयपुर. शहर में काेराेना खतरा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार काे फिर 132 नए राेगी मिले और झाड़ाेल के एक व्यक्ति की माैत हाे गई। यह लगातार पांचवां दिन है, जब 100+ राेगी मिले हैं। इससे पहले सितंबर माह में लगातार 20 से 24 तारीख के बीच 100+ मरीज मिले थे। नवंबर महीने में अब तक 2012 मरीज मिले हैं, इनमें से 1293 ताे सिर्फ दीवाली बाद के 12 दिनों के हैं।
यानी दीवाली पहले जहां औसतन 51 मरीज राेज मिल रहे थे, वहीं दीवाली बाद 107 मिल रहे हैं। अगर यही मरीजों के मिलने की यही रफ्तार रही ताे संक्रमितों का आंकड़ा चार दिन में 2400 से ज्यादा हाेगा, जाे काेराेना काल के किसी भी माह से ज्यादा है। शहर में कुल मरीजों का आंकड़ा 9191 पर पहुंच गया है। इनमें से 8404 मरीज रिकवरी हाे चुके हैं। 800 एक्टिव केस हैं। इनमें से 609 होम आइसोलेशन में हैं और 191 भर्ती हैं।
काेराेना आठ माह में अब तक शहर में सबसे ज्यादा मरीज अक्टूबर माह में 2339 मिले हैं। इससे कम सितंबर में 1679 और अगस्त में 1503 मरीज मिले थे। इससे पहले कभी भी शहर में 600 से ज्यादा राेगी नहीं मिले थे। अप्रैल, मई, जून और जुलाई में कुल 1304 मरीज मिले थे।
हमारा इलाज करने वाले डाॅक्टर और नर्स भी हो रहे संक्रमित
10 कोरोना वारियर्स भी संक्रमण की चपेट में आए। तिलक नगर सेक्टर 3 निवासी 40 वर्षीय चिकित्सक, मधुबन निवासी 33 वर्षीय रेजिडेंट, एकलिंगपुरा निवासी 24 वर्षीय रेजिडेंट, न्यू पीजी हॉस्टल गीतांजलि मेडिकल की 28 वर्षीय महिला चिकित्सक, खेरवाड़ा पहाड़ा निवासी 30 वर्षीय शिक्षक, हिरण मगरी सेक्टर 5 निवासी 40 वर्षीय शिक्षक, रूपनगर सेक्टर 3 निवासी 59 वर्षीय शिक्षक, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी 59 वर्षीय शिक्षिका, कानोड़ निवासी 49 वर्षीय शिक्षक, टीड़ी थाना के 29 वर्षीय पुलिसकर्मी में संक्रमण की पुष्टि हुई।
माैतें भी बढ़ीं, अब तक 157
काेराेना से गुरुवार काे एक और सक्रंमित झाड़ाेल के 50 वर्षीय व्यक्ति की माैत हाे गई। नवंबर माह की यह 16वीं माैत है। इसमें से दीवाली के पहले के 14 दिनों में आठ और दीवाली के बाद के 12 दिनों में आठ लाेगाें की माैत हुई। काेराेना अब तक 157 हमारे अपनाें की जान ले चुका है।
सितंबर में लगातार 100+ में 566, नवंबर के लगातार 100+ में 650 मरीज मिले
तारीख मरीज
20 सितंबर 140
21 सितंबर 105
22 सितंबर 105
23 सितंबर 113
24 सितंबर 103
22 नवंबर 184
23 नवंबर 100
24 नवंबर 100
25 नवंबर 134
26 नवंबर 132