Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-राजमंत्री जाड़ावत ने पीडब्ल्यूडी मंत्री जाटव को चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में सड़को के निर्माण के प्रस्ताव दिए।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने राजस्थान सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव को चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में सड़को के निर्माण के प्रस्ताव दिए।
पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव को राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बजट घोषणा 2022-23 की पालना में विधानसभा क्षेत्र सड़क निर्माण कार्य के लिए लाखो का खेड़ा-रोजड़ा की 2.50 किमी सड़क के लिए 125 लाख रुपये, मुख्य सड़क से खेरी 0.50 किमी सड़क के लिए 10 लाख रुपये, चारपाखेड़ी-ब्यावर(भदेसर) 1 किमी के लिए 50 लाख, मुख्य सड़क से सिरोड़ी की 2 किमी के लिए 40 लाख रुपये स्वीकृति हेतु प्रस्ताव दिए।
बजट अनुपालना में नवीन सड़क निर्माण हेतु सिरडी-दमदमा 1.50 किमी के लिए 75 लाख,बडोदिया-चोगावाड़ी 3.50 किमी के लिए 175 लाख रुपये, पचतोली-रघुनाथपुरा 2 किमी के लिए 100 लाख रुपये, मीणो का कंथारिया- सावा 4 किमी के लिए 200 लाख रुपये, मानकपुरा-सेमलिया 2.50 किमी के लिए 125 लाख रुपये, पावटीया-घोसुंडा 2.50 किमी के लिए 125 लाख रुपये, देवरी-घाघसा 2 किमी के लिए 100 लाख रुपये,रास्या मंगरी से खेता खेड़ा 1 किमी के लिए 50 लाख रुपये, भदेसर से माली बस्ती 1 किमी के लिये 50 लाख रुपये, बेजनाथिया-गाडरीखेड़ा 2 किमी के लिए 100 लाख रुपये नवीन सड़क निर्माण हेतु प्रस्ताव दिए।

Don`t copy text!