वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा/बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका।
बनेड़ा।रायला क्षेत्र के रामपुरिया गांव में चल रही तीन दिवसीय कथा ‘नानीबाई रो मायरो’ के दूसरे दिन गुरुवार को पंडित कैलाश शास्त्री द्वारा नरसीजी के प्रसंग की व्याख्या करने पर उपस्थित श्रोता भक्त भावविभोर हो उठे।
आरती के साथ प्रारंभ हुई कथा में व्यासपीठ से पंडित कैलाश शास्त्री ने नरसीजी को मायरा का आमंत्रण मिलने के प्रसंग की भावपूर्ण व्याख्या की। आमंत्रण मिलने पर नरसीजी को हुई खुशी का वर्णन किया तो उपस्थित श्रोता भक्त आनंदित हो उठे। आमंत्रण का संदेश लेने वाले जोशी के स्वागत पर चुटकी लेेते हुए सभी को हंसाकर उनमें ऊर्जा भर दी। कथा के दौरान कलाकारों ने नरसीजी संग सूर्या और वेश बदलकर आए सांवरिया सरकार की झांकी के रूप में नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मनोरंजन किया।