Invalid slider ID or alias.

जिलाध्यक्ष गणेश साहू के नेतृत्व में पीएम की धर्मपत्नी का रुद में भव्य स्वागत अभिनंदन किया।

वीरधरा न्यूस।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के रुद गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में पधारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन, पीएम के भाई अशोक भाई मोदी व भाभी यशोदाबेन का तेलीक साहू समाज जिलाध्यक्ष व सरपंच संघ जिलाध्यक्ष गणेश लाल साहू चिकसी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया।
समाज के जिला कोषाध्यक्ष कैलाश साहू शंभूपुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि रूद में चार चोकला मातृकुंडिया अध्यक्ष लालाराम पंचोली के यहां सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुई देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की धर्मपत्नी जशोदाबेन व परिजनों का समाज के जिला अध्यक्ष गणेश लाल साहू चिक्सी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें चित्तौड़गढ़ का प्रतीक चिन्ह भेंट किया और पुनः चित्तौड़गढ़ पधारने का न्योता दिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गणेश लाल साहू ने कहा कि जशोदाबेन धार्मिक प्रवृत्ति की होने के साथ ही देश ही नहीं बल्कि विश्व के इतने बड़े व शक्तिशाली राजनेता की पत्नी होने के बावजूद बहुत ही सरल स्वभाव की व मिलनसार है ओर इनकी यही प्रवृत्ति लोगों को अपनी और आकर्षित करती हैं साथ ही उन्होंने यहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी संदेश दिया उन्होंने कहा कि जशोदाबेन की उपस्थिति में समाज जनों ने संकल्प लिया कि प्रदेश में पढ़ाई में अव्वल रहने वाली सर्वसमाज की बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनका सारा पढ़ाई का खर्चा साहू समाज उठाएगा।


इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी, तेली महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल राठौड़, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष टीसी चौधरी, झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुरेश मंडल, विधायक अर्जुनलाल जीनगर, बद्री लाल जाट प्रधान दिनेश बुनकर, हर्षवर्धन सिंह रुद, किशन लाल साहू सावा, अजय कुमार बनवार, कैलाश साहू शंभूपुरा, बंशीलाल रुद, बाली देवी, नानालाल बाथरा,कंवल चंद, लादूलाल, निरंजन साहू सावा, सहित बड़ी संख्या में समाजजन और पदाधिकारी मौजूद रहे।
मंच संचालन अशोक जोशी और कैलाश साहू शंभूपुरा ने किया तथा सभी का आभार प्रकट जिलाध्यक्ष गणेश लाल साहू ने किया।

Don`t copy text!