गालरिया ने मेडिकल कॉलेज का किया दौरा, पेंडिंग कार्य शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश, ज़िला कलक्टर और अधिकारियों के साथ की चर्चा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। वैभव गालरिया प्रमुख शासन सचिव राजस्थान मेडिकल शिक्षा विभाग द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का सघन निरीक्षण कर कार्य किया गया। इस वर्ष मेडिकल कॉलेज चित्तोड़गढ़ को शुरू करने के पूर्व एन.एम.सी.से स्वीकृती प्राप्त करना आवश्यक है। इसके लिए एन.एम.सी.का एक दौरा पूर्व में हो चुका है। उसमें बताये गये निर्देशों की पालना रिपोर्ट अभी हाल ही में प्राचार्य डॉ. विजय गुप्ता द्वारा मेडिकल काउंसिल को भेजी जा चुकी है। इस सम्बन्ध में एन.एम.सी.के आगामी प्रतावित दौरे को मद्देनजर रखते हुए एवं प्रथम वर्ष के दाखिले के लिए एन.एम.सी. के निर्धारित मापदंडो के अनुसार आवश्यक भवन निर्माण कार्य 30 अप्रैल 2022 तक पूर्ण करने के लिए आर.एस.आर.डी.सी. के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
इसमें कॉलेज के एकेडमिक भाग प्रथम वर्ष में आवश्यक लेक्चर, थियेटर, एनाटोमी, फिजियोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री लैब लाइब्रेरी प्रशासनिक भवन इत्यादि को आने वाले 7 दिन में तैयार करने की समय सीमा तय की। साथ ही स्टूडेंट हॉस्टल, मेस एवं फेक्ल्टी आवास इत्यादि भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव द्वारा निर्माण साईट पर ही आर.एस.आर.डी.सी. एवं मेडिकल विभाग के अधिकारियों कि बैठक ली।
इस बैठक में सुरेन्द्र सिंह जाडावत अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड, जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल, नगर परिषद् चित्तोड़गढ़ सभापती संदीप शर्मा, आर.एस.आर.डी.सी.के उपमहाप्रबंधक सी.एम्.आर.माथुर, परियोजना निदेशक सुनील कुमार बठीजा, परियोजना अधिकारी राज कुमार शर्मा, राज मेस के कंसलटेंट शैलेन्द्र माथुर, मेडिकल कॉलेज चित्तोड़गढ़ के प्राचार्य डॉ. विजय गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश वैष्णव एवं अन्य अधिकारी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधी साईट पर मौजूद थे।
प्रमुख शासन सचिव द्वारा वर्तमान में संचालित जिला अस्पताल का भी सघन निरिक्षण कर सम्पूर्ण तैयारियों का जायजा लिया गया जिसमे डेमोरूम इमरजेंसी वार्ड एवम आर्थोपेडिक वार्ड लेक्चर थियेटर आप्रेशन थियेटर आउटडोर आदि में चल रहे कार्य को बारिकी से अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सालय में जिला कलेक्टर और सभी चिकित्सकों के साथ चर्चा कर फैकल्टी उपलब्धता के लिए आगामी रणनीति तय करी इसके अतरिक्त फर्नीचर आपूर्ति, बुक्स आपूर्ति के बारे में भी प्रगति की जानकारी ली एवं सारे काम एन.एम्.सी.के प्रस्तावित दौरे से पहले पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये। आगामी प्रगति के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को आवश्यक निर्देश दिए।