Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत ने जयपुर प्रवास पर प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत करवाया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जयपुर प्रवास पर राजस्थान सरकार के प्रमुख शासन सचिव (उधोग एवं लघु उद्योग) टी रविकांत से मुलाकात की।
पिछले दिनों जयपूर प्रवास पर रहे राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने टी रविकांत से निवेदन किया है कि राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट 2022-23 में लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में उद्यमियों को हो रही कठिनाइयों के निराकरण के हेतु घोषणा की थी जिसके संदर्भ में टी रविकांत से मुलाकात कर उद्यमियों को आ रही इस योजना के लाभ में तकनीकी खामी 27/8.2021 से पोर्टल बंद होने से विभाग को इस योजना की जानकारी नही दी जा सकी थी जो के नियमानुसार अनिवार्य था, इस योजना में उद्यमियों का ऋण 27-08-2021 से पूर्व हो गया किन्तु पोर्टल बंद होने से ऑनलाइन प्रविष्टि नही हो सकी अगर विभाग द्वारा उक्त दिनांक से पूर्व स्वीकृत हुए ऋण की पत्रवालियो को इस योजना में सम्मिलित किया जाता है तो इससे काफी उद्यमियों को लाभ मिलेगा।

Don`t copy text!