Invalid slider ID or alias.

पुलिस लाइन में फंदे पर झूला कांस्टेबल, नही हुआ आत्महत्या के कारणों का खुलासा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री महेन्द्र धाकड़।
चित्तौड़गढ़। पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ में बुधवार को एक कांस्टेबल ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुवा है। पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जानकारी ली तथा आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस लाइन जनसंपर्क केंद्र में कार्यरत एक कांस्टेबल ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जानकारी होने एसपी प्रीति जैन, डिप्टी चित्तौड़गढ़ बुद्धराज और सदर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सोढा मौके पर पहुंचे।
थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सोढा ने बताया कि मुंडावर, अलवर निवासी राहुल (26) पुत्र राम शरण यादव ने सुबह रस्सी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। राहुल यादव का परिवार अलवर में रहता है जबकि पत्नी जयपुर में रहकर सेकंड ग्रेड की कोचिंग कर रही थी। पुलिस ने परिवार जनों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। फिलहाल अभी किसी भी तरह के तनाव की बात सामने नहीं आ रही है।
राहुल यादव पुलिस दूरसंचार केंद्र के वायरलेस पर ड्यूटी कर रहा था। सुबह जब उसका साथी कॉन्स्टेबल रिजनेश दूरसंचार केंद्र पहुंचा तो राहुल उसी टाइम लगभग 6:45 बजे जगा और ग्राउंड तक घूमने गया। मॉर्निंग वॉक से वह जल्दी ही 7:15 बजे लौट आया और अपने रूम में चला गया। सुंबह लगभग 9:30 बजे रिजनेश जब राहुल के कमरे में गया तो पता चला उसने फांसी का फंदा लगा लिया है। उस समय दरवाजा भी खुला हुआ था। कॉन्स्टेबल रिजनेश ने इसकी जानकारी प्रभारी प्रकाश चंद्र शर्मा को दी। मौके पर प्रभारी भी पहुंचे और अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसपी प्रीति जैन, डिप्टी बुद्धराज और सदर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सोढा मौके पर पहुंचे। राहुल यादव के फोन पर डिजिटल लॉक होने के कारण पुलिस उलझ कर रह गई। काफी मशक्कत के बाद भी उसके फ़ोन का लॉक नहीं खुला। ऐसे में उसके परिवार जनों से संपर्क भी मुश्किल हो गया था। गनीमत रही कि वहां कार्यरत अन्य पुलिस वालों के पास राहुल के भाई का नम्बर था, जिससे संपर्क कर सूचना दी गई।

Don`t copy text!