Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जसोदाबेन का चित्तौड़गढ़ जिले में भव्य स्वागत।

वीरधरा न्यूज़ चित्तौड़गढ़@ श्री महेन्द्र धाकड़।
चित्तौड़गढ़। जसोदा बहन के जयकारों से गूंज उठा पूरा गांव और लग गए चार चांद। सामाजिक कार्यक्रम में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रूद गांव में सामाजिक कार्यक्रम मुंडन संस्कार में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जसोदाबेन उनके भाई अशोक भाई और भाभी यशोदा बहन पधारी जिसमें गांव में जनता का सैलाब उमड़ पड़ा। कई अतिथियो ने उनका स्वागत किया।
झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुरेश मंडल, सांसद सीपी जोशी, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, तेली समाज अध्यक्ष किशन लाल पंचोली और भी कई राजनीतिक पार्टी मौजूद रही। सामाजिक कार्यकर्ता जशोदाबेन के प्रति लोगों में उत्साह देखा गया। साथ ही आम जनता के प्रति उनका प्रेम स्नेह है इतनी बड़ी हस्ती और इतना सिंपल और साधारण स्वभाव विश्व के कई शक्तिशाली देशों में भारत देश का नाम है और हर व्यक्ति को सफल बनाने के लिए उसके पीछे एक महिला का हाथ है और वह है।
बताया की देश को चलाने वाले प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी जसोदा बहन का प्यार और जमीनी लोगों से आज भी जिस तरह से जुड़ी हुई बातें करना यह एक अद्भुत ही नजारा देखने को मिला।
लोगों ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया तो उसी तरह कई बच्चों और महिलाओं को अपने गले लगा कर जनता के प्रति प्रेम देखने को मिला। इतनी बड़ी शक्ति और इतनी बड़ी हस्ती तब इस तरह से आम जनता के बीच आती है तो यह एक मानवता और इंसानियत का परिचय देखने को मिलता है, कई लोगों की आंखें नम हो गई।
आज तक के इतिहास में किसी राजनीतिक पार्टी में नहीं देखा गया आज भी जिस तरह आम जिंदगी जी रहे हैं और आम लोगों के बीच जाकर किसी भी पार्टी का प्रचार नहीं कर रहे यह वास्तव में एक नारी शक्ति की पहचान जशोदा बहन की और उनकी भाभी यशोदा बहन भी किसी प्रकार दिखावा ना दिखा कर और मीडिया से भी दूर रहना पसंद करती है।

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ –

खुशियों के जिस तरह जनता में जशोदाबेन के जयकारे से गूंज पड़ा जसोदा बहन ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और बेटियों के प्रति सोच बदलो और उनको आगे बढ़ाओ बेटी ही शक्ति है बेटी ही मातृभूमि की रक्षा करने वाले आज की नारी है अपने भाषण में देते हुए बेटियों के प्रति कई बातें बताई और हर उस व्यक्ति से निवेदन किया कि अपनी बेटियों को समाज में आगे लाएं।

Don`t copy text!