शहर में अम्बेडकर जयन्ती मनाने को लेकर रैली एवं सभा की अनुमति नहीं देने पर कांग्रेस दल अम्बेडकर कार्यकर्ताओ मे रोष।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौडगढ।अखिल भारतीय कांग्रेस दल (अम्बेडकर) को संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर जयन्ती 14 अप्रेल मनाने को लेकर रैली एवं सभा की अनुमति प्रशासन ने नही दी है। इस संबंध मे जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट गंगरार ने पत्र भेजकर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम घावरी को सूचित किया हैं।
अम्बेडकर जयंती पर कांग्रेस दल अम्बेडकर पुठोली से चितौडगढ तक वाहन रेली एवं जन सभा का कार्यक्रम करने जा रही थी। इधर प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं मे रोष व्याप्त है।
कांग्रेस अम्बेडकर के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम घावरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुलाब सहलोत, प्रदेश उपाध्यक्ष भैरूलाल पंवार, प्रदेश सचिव लक्ष्मणलाल (डेलवास), प्रवक्ता रूपलाल सामरिया, नगर अध्यक्ष गोपाल ओड, राजेन्द्र घावरी, कैलाश सालवी, शशीकान्त शुक्ला, किशन सालवी आदि ने कहा कि सरकार के नये आदेशों का हवाला देकर इस तरह का प्रतिबन्ध लगाना लोकतंत्र की हत्या है। राजस्थान मे कानून व्यवस्था बिगडती जा रही है और दलितो एवं गरीबों पर अत्याचार बढ रहे है। पार्टी शीघ्र ही इस मुद्दे को लेकर राजस्थान मे जगह जगह धरना प्रदर्शन करेगी।