चित्तौड़गढ़-सीएम गहलोत द्वारा बजट में की गई जिले की विभिन्न घोषणाओं के लिए प्रसाशनिक व वितीय स्वीकृति जारी।
वीरधरा न्यूस।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने पिछले दिनों से जयपुर प्रवास पर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणाएं की क्रियावन्ति के लिए प्रशासनिक व वितीय स्वीकृति शीघ्र कराने हेतु प्रयासरत थे जिसके क्रम में 2 हजार 245 करोड़ रुपये की चंबल नदी से चित्तौड़गढ़, बेंगू, निम्बाहेड़ा, पेयजल परियोजना की प्रशासनिक एव वितीय स्वीकृति जारी कर दी गई।
वर्ष 2022-23 में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर जल घर जल कनेक्शन के कार्य द्वारा उदयपुर चित्तौड़गढ़ एवं राजसमंद जिलों के एक हजार 889 गाँवो की आबादी को लाभान्वित करने के लिए क्षेत्रीय जल प्रदाय परियोजना की डीपीआर तैयार करने की स्वीकृति भी जारी।
क्षतिग्रस्त सड़क राशमी- रूद-चंदेरिया सड़क (कपासन, बेंगू, चित्तौड़गढ़) की स्वीकृति जारी।
चित्तौड़गढ़ विशेष न्यायालय (पोक्सो एक्ट) खोलने की स्वीकृति जारी।
राजस्थान में 32 नवीन महाविद्यालय के क्रम में बस्सी चित्तौड़गढ़ में महिला महाविद्यालय हेतु प्रसाशनिक व वित्तिय स्वीकृति आदेश जारी होने से चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को बजट घोषणाओं के अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों में लाभ मिलेगा।