Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-सेंट्रल एकेडमी विद्यालय में प्रथम दिन फूल मालाएँ पहनाकर किया नौनिहालों का स्वागत।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बचपन की स्कूल से जुड़ी यादें अविस्मरणीय होती हैं और इन यादों को शानदार बनाता है विद्यालय। इसकी झलक देखने को मिली, सेंट्रल एकेडमी सेंती विद्यालय के पेरेंट्स प्राइड के नवीन सत्र 2022-23 के शुभारंम पर जो दिनांक 11 अप्रेल से शुरू हो गया।
सूचना प्रभारी प्रीति गर्ग ने बताया कि प्रधानाचार्य आकाश सोरल ने सत्र 2022-23 में दाखिला लेने वाले नवागत नन्हे सुकुमारों का स्वागत फूलो की मालाएँ पहना कर किया। माँ सरस्वती व श्री गणेश की पूजा-अर्चना कर विद्यार्थियों ने उनका आशीर्वाद लिया। प्री प्राइमरी विभाग की शिक्षिकाओं के ओजपूर्ण व उमंग से भरे स्वागत नृत्य ने न सिर्फ बच्चों में उत्साह जाग्रत किया अपितु वे विद्यालय के नए माहौल से भी परिचित हुए। नर्सरी कक्षा में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा का यह पहला दिन था। इस अवसर पर बच्यों के अभिभावक भी उपस्थित थे। अपनी आंखों के तारों को विद्यार्थी गणवेश में देखकर बहुत उत्साहित थे। स्नेह व ममता की सुगंध से भरे ऐसे स्वागत ने मासूमों के विद्यालय के प्रथम दिन को हमेशा के लिए उनके बचपन की एक मधुर स्मृति बना दिया।

Don`t copy text!