सांसद सीपी जोशी की गोद ली आदर्श ग्राम पंचायत नगरी में गौमाता हुई शर्म सार, पंचायत की लापरवाही आई सामने।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़।गौमाता का अंतिम संस्कार तो छोड़ नगरी गांव के आम रास्ते के बीच में गौमाता के शव को उठवाने की भी व्यवस्था ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा नहीं कराई जा सकी।
गांव के कुछ समाज सेवियों द्वारा खुद के खर्च पर ही एक ट्रेक्टर किराए पर करके गौमाता का शव ले जाना पड़ा।
स्थानीय निवासी राजु रैगर ने बताया कि गाय का शव पड़े होने की सुचना फोन करके सरपंच देवकिशन को बार बार देने के बाद भी सरपंच द्वारा गौमाता को उठाने की व्यवस्था पंचायत के मार्फत नहीं कराई गई और तो और सरपंच ने ग्रामीणों का फोन तक उठाना बंद कर दिया।
ऐसे में गौमाता का शव रास्ते में होने और शव से बदबू आने व संक्रमण के भय के कारण ग्रामीणों ने ही चन्दा कर शव को उठाने की व्यवस्था की है।
ग्राम पंचायत की अव्यवस्थाओं और गौमाता के शव को उठाने की व्यवस्था नहीं कराने से ग्रामीणों ने सरपंच देवकिशन और ग्राम पंचायत प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की है।