शहर में जीवनधारा की मशीनें जनता को लगा रही लाखों रुपए की चपत। पैसे लेने आए बाद भी नही दे रहे पानी, आमजन परेशान।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य द्वार के बाहर भीलवाड़ा रोड़ पर स्थित जीवनधारा की मशीन पीछले सात से आठ दिनों से ग्राहकों से पैसा तो ले रही है लेकिन उसके बदले पानी नहीं दे रही तो वहीं आजकल भीषण गर्मी पड़ने से ठंडे पानी की तलाश में घरों से केन लेकर आने वाले उपभोक्ताओं को एक ओर पानी का मुल्य चुकाने के बाद भी बीना पानी लिए ही बेरंग लौटना पड़ रहा है।
बात करें तो जीवनधारा की जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर स्थित इस मशीन के शहर के मुख्य कलेक्ट्रेट चौराहे के पास और यह स्थान शहर के केन्द्र में स्थित होने से कलेक्ट्रेट चौराहे के चारों दिशाओं में स्थित कोलोनियों से लोग यहां पर पानी लेने के लिए बहुतायत मात्रा में आते हैं लेकिन पीछले कुछ दिनों से गर्मी अधिक पड़ने से पानी दिन में ही खत्म हो जाता है और शाम को जीवनधारा का वाहन भी पानी टंकी में भरने के लिए नहीं आ रहा है और टंकी खाली होने के बाद भी मशीन ग्राहकों से पैसा तो ले रही है लेकिन टंकी खाली होने से ग्राहकों को ठगा सा महसूस होकर बिना पानी लिए ही बेरंग निराश होकर लौटना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी लाजपत राय श्रीमाली ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस मशीन का यही हाल है कि शाम के समय यह मशीन सभी ग्राहकों से कार्ड या नकद भुगतान के द्वारा पानी का मुल्य के रूप में रुपए तो हजम कर रही है लेकिन उसकी एवज में पानी नहीं दे रही है। लाजपत राय श्रीमाली ने बताया कि मशीन के साॅफ्टवेयर में ऐसा सिस्टम शायद नहीं बनाया गया है कि पानी नहीं होने की स्थिति में ग्राहकों को मशीन पैसा वापस लौटा सकें। श्रीमाली ने यह भी बताया कि जीवनधारा के कियोस्क पर लिखें हेल्पलाइन नंबर पर भी कई बार कॉल करने पर और शिकायत दर्ज कराने के बाद भी समाधान नहीं किया जा रहा है जिससे अभी तक रोजाना ऐसी ना जाने कितनी मशीनें लोगों को लाखों रुपए की चपत लगा चुकी है और बिना पानी दिए ही जीवनधारा की कम्पनी लाखों रुपए जनता से लुट कर मुनाफा कमा चुकी है, बावजूद इसके इस ओर जिम्मेदारो का ध्यान नही जा रहा जिससे आमजन कोई खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।