Invalid slider ID or alias.

राज्य मंत्री जाड़ावत ने जयपुर में जल संसाधन मंत्री मालवीय से की मुलाकात जिले में सिंचाई परियोजना के कार्यों को लेकर की मांग।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़-अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जयपुर प्रवास पर राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री महेंद्र सिंह मालवीय को चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यो हेतु मांग की।
सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय से मुलाकात कर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में खोर एनीकट कम काजवे का पुनरद्धार हेतु 70 लाख रुपये, मोडिया महादेव लघु सिंचाई परियोजना की नहर का पुनरद्धार हेतु 423 लाख रुपये, सादी लघु सिचाई परियोजना नहर का पुनरद्धार हेतु 400 लाख रुपये, सांकलखेड़ा बांध एव पिकअप वियर की मरम्मत हेतु 242 लाख रुपये, बरखेड़ी लघु सिंचाई परियोजना की नहर का पुनरद्धार हेतु 28 लाख रुपये, गुनेर बांध एव नहर का पुनरद्धार हेतु 71.41 लाख रूपये की राशि सभी परियोजनाओं के जीर्णोद्धार हेतु स्वीकृत करने का आग्रह करते हुए बजट आवंटन करने की मांग कर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को सिचाई के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण कार्य का लाभ मिलेगा।

Don`t copy text!