Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-शहर में लगे केमरो की ली जाए खबर, ओर कैमरे लगाने की जरूरत- स. प्र. अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।शहर के विभिन्न वार्डों में लगे सी सी टी वी केमरे जो भी केमरे सुचारू रूप से चालु नहीं है, चालु कराते हूए, प्रभावी नियंत्रण, के साथ अपराधों पर लगाम के साथ पक्का पुख़्ता नजर रहे।
भारतीय बहूजन साहित्य अकादमी भारत के संरक्षक अध्यक्ष एव सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी औजस्वी ने नगर परिषद तथा पुलिस प्रशासन एवं ज़िला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हूए बताया कि अपराध बहुत बढ़ते जा रहे हैं तथा
अपराधी इतने सातिर है कि तू डाल डाल तो मैं पात पात जेसे नये नये तरीक़े इजाद करते जा रहे हैं।
ओजस्वी ने बढ़ते अपराधों, चोरियां, छीना, झपटी, हिंसक घटनाओं आदि पर निगरानी की सतर्कता के लिए, जहां जहां सी सी टी वी केमरे नहीं लगे है, वहां अतिशीघ्र केमरे लगाया जाने तथा जो केमरे बंद है उन्हें अतिशीघ्र चालु करने हूतु नगर परिषद, ज़िला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया जाता हैं।

Don`t copy text!