निम्बाहेड़ा-नारी सशक्तिकरण की ओर मानवाधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा अपनी सुरक्षा अपने हाथ का दूसरा बड़ा कैंप 15 अप्रैल से शुरू।
वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा। वर्तमान समय में नारी जाति पर रेप, सार्वजनिक स्थानों पर छेड़छाड़, एवं अन्य रूप में जो प्रताड़ना मिल रही है उनको देखते हुए मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने का जिम्मा उठाया है इसी के अंतर्गत संगठन एवं उपखंड प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में अपनी सुरक्षा अपने हाथ का दूसरा शिविर 15 अप्रैल से चालू किया जा रहा है।
इस शिविर में भाग लेने वाले हर प्रतिभागी को रोजाना न्यूट्रिशन डाइट नाश्ते के रूप में दी जाएगी जिससे उनका शारीरिक विकास अच्छे से हो सके एवं साथ ही हर प्रतिभागी को उपखंड अधिकारी चंद्रशेखर भंडारी द्वारा सर्टिफिकेट एवं सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
एक बेच में लिमिटेड सीट ही रहेगी रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किए जाएंगे।