वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के टाई ग्राम पंचायत के टाई नई आबादी सहित आसपास के जंगलों में गुरुवार दिन से ही भीषण आग लग गई जिसको बुझाने का प्रयास देर रात तक जारी रहा।
स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना पर टाई नई आबादी मौके पर पहुंचे जहां भीषण आग लगी हुई थी। टाई नई आबादी के साथ ही पेमदिया खेड़ा सहित आसपास के जंगलों में भी फैलती जा रही थी जिस पर वन विभाग और सदर थाना पुलिस को सूचना की जिस पर सदर थाना पुलिस एवं वन विभाग टीम ओर डिप्टी तथा वंडर, लाफार्ज, जेके तथा नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, जिससे देर रात्रि तक काफी हद तक काबू पा लिया गया हालांकि पहाड़ी क्षेत्र होने से वहाँ ऊपर तक दमकलें नही पहुच पाई।
जानकारी के अनुसार यह आग दोपहर करीब 2 बजे लगी जो धीरे धीरे विक्राल रूप लेती गई और शाम होते होते भयानक रूप ले लिया जिससे आसपास के गांव सरथल, टाई, मोहम्मद पूरा आदि गांवो से ग्रामीण पहुच गए और दमकले भी पहुची जिससे आग को टाई नई आबादी क्षेत्र में जाने से रोक लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
इस दौरान पूर्व सरपँच उदयलाल गुर्जर, सरपँच प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर, एडवोकेट पप्पू लाल पाटीदार, गोवर्धन गुर्जर सरथल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।