प्रयागराज के कथा वाचक राजेन्द्र प्रसाद दास महाराज ने जोरावर सिंह जी का खेड़ा में सुनाई मधुर भजनों के साथ राम कथा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। जिले एवं पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सामरी के गांव जोरावर सिंह जी का खेड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में राम कथा का आयोजन लगातार छठे दिन भी हर्षोल्लास से सुना गया।
कथावाचक राजेन्द्र दास महाराज ने कथा को सुन्दर गायन के रुप में प्रस्तुत किया जिससे मंत्र मुग्ध हो कर उपस्थित नर और नारी तो क्या बच्चे भी नाचने लगे।
7 अप्रैल गुरुवार को राम सीता के विवाह का मंचन के साथ अध्याय पढ़ा गया। कथा सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुई जिसका समापन महाआरती के साथ सायं पांच बजे तक किया गया।
आरती के बाद उपस्थित सभी भक्त श्रोताओं को प्रसाद वितरित किया गया।
आज की कथा में मुख्यअतिथि किशन जाट नेतावल महाराज, अभियंता अनिल सुखवाल, जयपाल ओड ने रामकथा में श्रोता के रुप में उपस्थिति दर्ज कराई।
ग्रामीणों में से शिव सिंह, जवान सिंह, मगन सिंह, शिवराज सिंह, देवेंद्र सिंह, हर्षवर्धन सिंह, सुनील सिंह, महेंद्र सिंह, देवेंद्रपाल सिंह, राजवीर सिंह, कान सिंह, गोवर्धन सिंह, पुष्कर सेन, भैरू सिंह, रतन, गोपाल, धर्मेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह सहित लगभग 100 से अधिक महिलाओं ने रामकथा में श्रोताओं के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई।
गौरतलब रहे कि रामकथा का आयोजन ग्राम जोरावर सिंह जी का खेड़ा के समस्त ग्रामवासीयों के द्वारा प्रदान किए गए तन मन धन के बराबर सहयोग और सानिध्य से कराया जा रहा है।
इस कथा का समापन 10 अप्रैल को सायं पांच बजे तक होगा।