वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर आज सैकड़ों लोगों ने श्मशान भूमि में कपासन उपखंड की ग्राम पंचायत नेतावल महाराज अन्तर्गत गांव सज्जनपुरा में बुधवार को नारायण लाल कुमावत उर्फ नारू लाल कुमावत के शव को श्मशान भूमि में स्टे का हवाला देकर दाह संस्कार करने से रोकने पर मृतक का अंतिम संस्कार अपने ही खेत में करना पड़ा जिससे ग्रामवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है ग्राम वासियों ने कहा कि गांव के ही व्यक्ति का गांव के ही श्मशान में अंतिम संस्कार करने से रोकना धर्म विरोधी और अमानवीय गतिविधि को गांव के ही रमेश कुमावत ओर प्रभु कुमावत ने स्टे का हवाला देकर मृतक का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया।
ग्रामीणों ने सज्जनपुरा गांव की आराजी नंबर 2 मीन को शमशान भूमि रखने की है अति जिला कलक्टर रतन कुमार स्वामी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत नेतावल महाराज के राजस्व ग्राम सज्जनपुरा के समस्त ग्रामवासी सज्जनपुरा में पीछले 70 वर्षों से भी अधिक समय से जिस भूमि पर दाह संस्कार कर रहे थे उस भूमि पर वर्ष 2020 21 में ग्राम पंचायत द्वारा कोरम में उक्त भूमि आराजी नंबर 2 मीन पर शमशान घाट बनाने का प्रस्ताव लिया था तथा आराजी 2 मीन जो कि गोचर भूमि होने से उक्त भूमि को आप श्रीमान के आदेश के लिए ग्राम पंचायत द्वारा भेजा गया था परन्तु ग्रामवासीयान की सहमति के विरूद्ध पुनः आराजी नंबर 26 मीन पर ग्रामवासीयों द्वारा जो कि पूर्व में भी इस आराजी के लिए सहमत नहीं थे वहां श्मशान बना दिया जो कि विधि विरूद्ध है।
ग्रामवासीयों ने कहा कि सज्जनपुरा शुरू से ही आराजी नंबर 2 मीन पर ही श्मशान बनाने को लेकर प्रयास करते आ रहे है परन्तु हम ग्रामवासीयान की सुनवाई सरपंच, सचिव, विकास अधिकारी द्वारा नहीं की जा रही है।
ग्रामवासीयों ने उक्त आराजीयात पर सरपंच प्रितम कंवर और सरपंच प्रतिनिधि व वर्तमान उपसरपंच राजदीप सिंह राणावत के साथ ग्राम विकास अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया था कि आराजी नंबर 2 मीन पर शमशान के लिए आवंटित कर उक्त भूमि को ग्राम पंचायत श्मशान बनायेगी परन्तु ऐसा नहीं करके ग्रामवासीयो के साथ छलावा और वादाखिलाफी की है जो कि गलत है।
ग्राम वासियों ने आरोप लगाया है कि सरपंच द्वारा राजनैतिक मिलीभगती से सज्जनपुरा में अन्य भूमि श्मशान में आवंटित कर इस आराजीयात 2 मीन को खुर्द बुर्द करना चाहते है जो व्यवहारिक दृष्टिकोण से भी गलत है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया है किग्राम पंचायत नेतावल महाराज में आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर वर्ष 2021 में भी उच्च अधिकारीयों को समस्या से अवगत कराया गया था और उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी को लिखित शिकायत पत्र सौंपा गया था लेकिन आज तक समाधान पर काम नहीं किया गया।
साथ ही भूमि व पुराने प्रस्ताव को नजरअन्दाज कर नयी आराजी नं. 26 को शमशान के लिए आवंटन कर दी। वर्ष 2021 के तत्कालीन पटवारी मुकेश काबरा की मिलाभगती से उक्त नया शमशान आवंटन कर दिया है।
ग्रामीणों ने सज्जनपुरा गांव की आराजी नंबर 2 मीन पर श्मशान घाट बनाने के लिए पूर्व में भेजे गये प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कराकर भूमि को श्मशान में देने का आग्रह किया है जिससे ग्रामवासीयों के मृत परिजनों का दाह संस्कार सार्वजनिक स्थान पर सम्मान पूर्वक किया जा सके।
ज्ञापन सौंपते समय बीजेपी नेता किशन जाट नेतावल महाराज, बीजेपी नेता शिवराज सिंह शक्तावत बैजनाथियां, भैरुलाल, रामकिशन, सोहनलाल, लक्ष्मण, बजूराम, रतनलाल, नरेश, नारायण, सत्यनारायण, कालूराम, मुकेश, नन्दलाल, शंकरलाल, खेमराज, बालुदास, कमलेश कुमावत, कृष्ण, मिट्ठू दास, मिठ्ठालाल सहित गांव सज्जनपुरा और ग्राम पंचायत नेमावल महाराज के सैकड़ों लोग मौजूद रहें।