पुरानी पेंशन योजना लागू करने की खुशी में पीईईओ सामरी अधीनस्थ सभी स्कूलों के एनपीएस कार्मिकों ने कार्यक्रम कर सीएम का आभार जताया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की खुशी में पी ई ई ओ सामरी अधीनस्थ सभी स्कूलों के एनपीएस कार्मिकों द्वारा राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया व स्नेहभोज का आयोजन धनेश्वर महादेव पर रखा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पी ई ईओ अय्यूब खान द्वारा की गई, कार्यक्रम में सभी लगभग 30 एनपीएस कार्मिको ने भाग लिया।
इस अवसर पर सामरी के सभी पुरानी पेंशन के कार्मिकों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जिसमे व्याख्याता नवनीत मेहता, पुष्पा चौहान, जगदीश भट्ट आदि उपस्थित रहे, सभी एनपीएस कार्मिको ने ओपीएस योजना लागू करने पर सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एनपीएस कार्मिको के लिए चिट खोलो फिर बोलो से अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने प्रतियोगिता का आनंद लिया।
कार्यक्रम का संचालन किशन लाल कुम्हार ने किया व आभार प्रकट जगदीश चंद्र मुंदड़ा वरिष्ठ अध्यापक व पुष्पा चौहान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अजय पहाड़िया, शंकर लाल जटिया, राम लाल कुमावत, मुकेश कुमार खटीक, रूप लाल जटिया, रतन लाल डांगी, स्वेता मेहरा, लीला जाट, रेखा नवाल, किरण मेड़तवाल, पूनम नेहरा, ममता सुथार, पूजा कुमावत, दिलखुश जैन, सरिता नेहरा,आशा शर्मा, पार्वती उपाध्याय, रेखा अग्रवाल, धारणा शर्मा,निर्मला जैन, दुर्गेश्वरी शक्तावत, शीतल मुंदड़ा, दशरथ सिंह, रतन लाल आदि कार्मिको ने भाग लिया। सभी ने राज्य सरकार द्वारा ओपीएस योजना लागू करने की जमकर तारीफ व सरकार का आभार व्यक्त किया।