विश्व मानवाधिकार एसोसिएशन टीम ने जिला कारागृह में महिला बंदियों से वार्ता कर उनकी व्यक्तिगत समस्याएं सुनी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मीडिया प्रभारी भावना न्याती ने बताया कि सभी महिला बंदियों ने कारागृह की व्यवस्था संतोषजनक बताते हुए इस भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए पंखा लगवाने की मांग की। टीम द्वारा सभी को हाइजीनिक कीट दिए गए जिसमें मास्क टूथपेस्ट ब्रश और सैनिटरी नैपकिंस थे जिसका सभी महिला बंदियों ने आभार जताया। जिला अध्यक्ष लीला आगाल ने सभी महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। उपाध्यक्ष सरस्वती शर्मा ने सभी को नियमित रूप से योगा करने के लिए प्रेरित किया। जिला सचिव आशा पोखरना ने कानूनी प्रक्रिया और सजा के प्रावधान की जानकारी दी। जिला संयोजक जया तोषनीवाल ने सभी को धार्मिक और ज्ञान की पुस्तकें बांटते हुए अपना खाली समय का सदुपयोग करने के लिए कहा जिला कारागृह के सभी स्टाफ ने टीम का आभार व्यक्त किया।