वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़
दीपक भार्गव जिला पूलिस अधीक्षक चित्तौडगढ के निर्देशन मे वाहन चोरी की बढती वारदातो व अन्य सम्पति सम्बन्धि अपराधों का खुलासा करने हेतू चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिह, अमित कुमार वृताधिकारी चित्तौडगढ के सुपरविजन में तुलसी राम प्रजापत थानाधिकारी थाना कोतवाली चित्तौडगढ के नेतुत्व में गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर तन्त्र से आसुचना संकलन कर व तकनीकी रुप से अनुसंन्धान कर जिले हाजा के विभिन्न थाना इलाको में मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों में संलिप्त आरोपिगणों को नामजद कर तलास शुरु की। इसी दौरान उक्त कार्य हेतू लगी हुई पुलिस टीम द्वारा सुचना पर 12 दुपहिया वाहन चोरी की बरामद कर मुल्जिमानो पप्पू पिता माधव लाल तेली सावा थाना शंभूपुरा ओर रमेश पिता गणेश रेबारी निवासी उदपुरा हाल बोजुन्दा को गिरफतार किया गया। इन्ही दोनो अभियुक्त द्वारा चोरी कर वाहन टीनु बंजारा को बेचने पर थाना सदर चितौडगढ द्वारा टीनु बंजारा को मय मोटरसाईकिल धारा 411 भादसं में गिरफतार किया गया है।
गिरप्तारशुदा अभियुक्तगणो से पुछताछ पर निम्न वारदातों का खुलासा हुआ-
मुल्जिमानो द्वारा अलग-अलग स्थानो चितौडगढ शहर से 5 दुपाहिया वाहन, निम्बाहेडा कोतवाली थाना क्षेत्र से 04 दुपहिया वाहन, बडीसादडी से 01 दुपहिया वाहन, शम्भुपुरा से 01 दुपहिया वाहन व नयागांव नीमच से 01 दुपहिया वाहन की चोरी की है। एवं अन्य चोरियो के बारे मे पुछताछ की जा रही है। उक्त अभियुक्तगणो के विरुद्ध पुर्व में भी मोटरसाईकिल चोरी सम्बंधित प्रकरण में चालान हो चुके है।