Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-महाविद्यालय की समस्याओं के निराकरण के लिए सौपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़।@ श्री महेन्द्र धाकड़।
चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूँ ने महाविद्यालय की समस्याओं के निराकरण के लिए बेगूँ महाविद्यालय प्रधानाचार्य केशव शर्मा को ज्ञापन सौपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज इकाई अध्यक्ष अनिल सुथार ने बताया कि महाविद्यालय में पेयजल, अध्यापकों की कमी, महाविद्यालय के बाहर गति अवरोधक व स्टॉप (छाया) हेतु, प्रयोगशाला व पुस्तकालय में साधनों की कमी, छात्रा कॉमन रुम खोलने व NCC कार्यक्रम लाने हेतु ज्ञापन दिया। तथा जल्द कार्यवाही की मांग की। बताया कि अध्यापकों की पूर्ति नहीं होगी तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में बड़ा आन्दोलन करेगी।
ज्ञापन के दौरान विद्यार्थी परिषद के लोकेश धाकड़, अनिल धाकड़, विष्णु , शिवलाल, राजकुमार, अंकित तिवारी, लोकेश चतुर्वेदी मोहित छीपा, विष्णु , सोहन, उदयलाल गुर्जर, रतन, पवन, चिराग, लोकेश बलाई, रवि सिंह , नीरज धाकड़, महावीर शर्मा ,गीता लाल धाकड़ , लोकेंद्र सिंह
छात्रा प्रमुख पूजा धाकड़ , इकाई सचिव मोनिका प्रजापत, अंजली चतुर्वेदी, प्रिया धाकड़, टीना सुथार, टीना धाकड़, कृष्णा, ज्योति, नीलम सुथार, प्रिती तेली, सुमन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Don`t copy text!