वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। जिले के मुख्यालय के पास स्थित मिश्रों की पिपली ग्राम में पिछले 5-7 दिनों से बंदर ने आतंक मचा रखा हैं जिससे ग्रामवासी बहुत परेशान हो चुके है।
जहा दो दिन पहले मिठु लाल जाट को काटकर बहुत बुरी तरह घायल कर दिया। जिससे घोसुंडा हॉस्पिटल में भर्ती कराया और वही आज भागु गुर्जर को घायल कर दिया ओर काट लिया जिससे उपचार के दौरान 15, 16 टांके आये। गांव में और भी अन्य व्यक्तियों को भी कांट लिया। स्कूल के बच्चों को भी घायल कर दिया। जिसके चलते गांव में काफी भय वाली स्थिति बनी हुई हैं।
ग्राम वासियों का कहना है कि इस बारे में उन्होंने वन विभाग को भी सुचित किया और रेसक्यु टीम को भी सूचना दी मगर किसी का भी सन्तोषपूर्ण जवाब नहीं मिला और मौके पर अभी आज दिन तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बंदर को पकड़ने के लिये नहीं आये अगर और ज्यादा घटना घट जाती हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? ग्रामीणों ने बंदर को जल्द ही पकड़ कर अन्य स्थान पर ले जाने की मांग की गई है।