वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।
निम्बाहेड़ा जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि दिनाक 27.03.2022 को प्रार्थी तोहिद मेव पिता जाहिद मेव उम्र 20 साल नई आबादी मेवाती मोहल्ला निम्बाहेडा ने एक रिपोर्ट पेश की कि दिनाक 26.03.20222 को रात करीब 11.15 बजे में और मेरे दोस्त ईरफान, तक्कु हम तीनो मेवाती मोहल्ला में खड़े थे कि एक मोटर साईकिल पर पीरू व दो अन्य व्यक्ति आये पीरू ने पिस्टल निकालकर फायर किये तथा पीरू ने कहा कि मुराद को जान से मार दुंगा बोल देना उसको और मुझे कहा कि तु भी बचकर रहना पीरू व अन्य ने मेरे को जान से खत्म करने की नियत से फायर किये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण की गंम्भीरता को देखते हुवे पुलिस अधीक्षक चित्तोडगढ प्रीति जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सान्दु के निर्देशन में एवं आशीष चौधरी वृताधिकारी वृत निम्बाहेडा के सुपरविजन में थानाधिकारी मदनलाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम द्वारा प्रकरण प्रार्थी फायरिंग करने वाले मुख्य अभियुक्त पीरू उर्फ अबरार पिता जाकिर हुसैन उम्र 25 साल निवासी नया बाजार निम्बाहेडा व दो अन्य व्यक्तियो के बारे मे मुखबिर मामुर किये जाकर जानकारी प्राप्त की गई जिस पर दिनाक 29.03.2022 को जरिये मुखबीर खास से सुचना मिली की मामले मे मास्टर माईन्ड पीरू उर्फ अबरार वर्तमान में भीलवाडा की तरफ गया हुआ जिस पर गठित टीम को भीलवाड़ा की तरफ रवाना किया गया। टीम द्वारा मुख्य अभियुक्त पीरू उर्फ अबरार की मुखबीर की सुचना मुताबिक तलाश कर कृष्णा डेयरी शास्त्री नगर भीलवाडा से पीरू उर्फ अबरार को डिटेन कर लाये जिसको बाद पुछताछ प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया जाकर अन्य साथी अभियुक्तों के बारे मे पुछताछ व अनुसंधान जारी है। मुख्य अभियुक्त की गिरफतारी हेतु तकनीकी सहयोग से टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घटना के तीन दिन के अन्दर घटना का खुलासा किया गया।
सुरज कुमार सहायक उप निरीक्षक द्वारा आसुचना संकलन कर अभियुक्त की गिरफतारी में विशेष भुमिका निभाई।