चित्तौड़गढ़-15 सुत्रीय कार्यक्रम बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में ज़िला विकास अभिकरण सभागार में हुई सम्पन्न।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चितोडगढ। ज़िला अल्प संख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित 15 सुत्रीय कार्यक्रम की बैठक ज़िला विकास अभिकरण सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्ञानमल खटीक की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों, पदाधिकारियों की उपस्थिति में अल्पसंख्यक बच्चों की पढ़ाई, साइकिल वितरण, छात्रों को गार्गी पुरस्कार, जिले में उर्दू विधालयों, तथा बजट एवं किरियान्वयन, छात्रवृत्ति योजना, लाभ, लक्ष्य अनुसार कार्य एवं प्रगति, आदि पर जानकारी लेते हूए, कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाइना ख़ानम, राजेश कुमार शर्मा, दरयाव कठात, अधीक्षण अभियंता शयोजीराम, राजस्व निरीक्षक, राजेश दूबे, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंजूर खां पठान, राजकुमारी खोरवाल, हितेश जोशी, श्रम विभाग से सहायक प्रशासन अधिकारी मदन सालवी औजस्वी, शिवराम जांगिड़, गजेंद्र सिंह पालावत, नुसरत खान, राजेंद्र कुमार शर्मा, मोहम्मद रफीक, सुरेश चंद्र, आदि की उपस्थिति में अध्यक्ष ने सरकार की मंशानुरूप, लक्ष्य 31 मार्च तक पुरा करने तथा प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।