जिसने देश की छवि को ऊपर उठाकर विश्वगुरु की श्रंखला में ला खड़ा किया हमे उस शख्स के लिए भाजपा को वोट करना है- कटारिया
रिपोर्टर श्री पवन अग्रवाल
वीरधरा न्यूज़। डुंगला
डूंगला उपखंड के चिकारड़ा में राजस्थान सरकार के प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने सभा को सम्बोधित कर उम्मीदवारों के पक्ष में भाजपा को वोट देकर सरकार बनाने की अपील की। इस मौके पर चिकारड़ा इकाई द्वारा अतिथियों का माला उपरना से स्वागत किया गया। स्वागत की कड़ी में प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया, पूर्व केबिनेट यूडीएच मंत्री श्री चंद कृपलानी, सांवरिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैया दास, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, चंद्रशेखर, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीलाल मेनारिया, कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, पूर्व सरपंच कनीराम अहीर का किया गया।
इस मौके पर पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि जिस तरह से धान में से कचरा निकाल सकते हैं उसी तरह इस चुनाव में कांग्रेश को भी निकाल फेंकना है वही भाजपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी।
प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरा राजनीति जन्म बड़ी सादड़ी क्षेत्र का है मैं क्षेत्र का बारंबार ऋणी हूं और रहूंगा, मुझे बड़ी साड़ी विधानसभा पर गर्व है। हमेशा मैंने इस क्षेत्र की जनता द्वारा बताए गए कार्य को बिना हिचकिचाहट किया है और भविष्य में करता रहूंगा उनके द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा की। वही राम मंदिर, कश्मीर मुद्दा, चीन लद्दाख मुद्दा, नोटबंदी, किसान ऋण माफी योजना, लाइट बिल के साथ काश्तकारों को ₹6000 प्रति साल जो सरकार दे रही है उनकी उपलब्धियां गिनाते हुए केंद्र सरकार के साथ राज्यों में किए गए घोटालों के बारे में बताया कि चाहे टेलीफोन तार , कोयला, घास, मकान के साथ अन्य कई घोटाले में दोषियों को सजा दी गई जेल भेजा गया वही जम्मू कश्मीर में धारा 370 का मुद्दा चीन बॉर्डर का मामला पाकिस्तान आतंकियों का मामला सभी को गिनाते हुए देश की छवि को केंद्र सरकार द्वारा उच्च स्तर पर ले जाकर विश्व गुरु की श्रंखला में ला खड़ा किया ऐसे शख्स के लिए अपने को उनके हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य के साथ जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार व पंचायत समिति पूर्व सदस्य जिला परिषद पूर्व सदस्य डूंगला उपखंड के सरपंच मंडल कार्यकारिणी इकाई कार्यकारिणी के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।