वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ । जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा ने एक आदेश जारी कर बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा चित्तौड़गढ़ से दूरभाष पर प्राप्त निर्देश एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ की अनुशंसा के आधार पर तेजपाल सिंह शक्तावत अध्यापक लेवल-01, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ख़ोर को तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक कारणों से एपीओ कर मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ किया गया है।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोर में कार्यरत शिक्षकों के विरुद्ध जनाक्रोश होने तथा प्राप्त शिकायतों को ध्यान में रखते हुए शांति बहाली के मध्य नजर नारायण सिंह चुंडावत प्रधानाध्यापक, सीमा पंचोरी अध्यापक लेवल 1, बहादुर सिंह प्रबोधक लेवल 1, बीना खत्री अध्यापक लेवल 2, दलीप सिंह शेखावत अध्यापक लेवल 2 एवं ममता कंवर अध्यापक लेवल 2 को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा चित्तौड़गढ़ किया गया है।
पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जालमपुरा पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ को आदेशित किया गया है कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोर के सभी शिक्षकों कार्मिकों को एपीओ किए जाने से 25 मार्च, 2022 से विद्यालय के व्यवस्थित संचालन के लिए अपने क्षेत्र से अधीनस्थ 3 कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति अग्रिम आदेश तक करना सुनिश्चित करें एवं 25 मार्च 2022 को स्वयं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कौर में उपस्थित होकर शिक्षण कार्य की मॉनिटरिंग करें।