Invalid slider ID or alias.

थाना शम्भुपुरा की कार्यवाही 5 किलो 400 ग्राम अफिम डोडाचुरा जप्त कर एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार कर दो अन्य अभियुक्त को किया नामजद।

 

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के आदेश की पालना में व कैलाश सिंह सांदु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौडगढ के निर्देशन व शिप्रा राजावत वृत्ताधिकारी वृत्त भदेसर के सुपरविजन में चलाए जा रहे लोकल एवम स्पेशल एक्ट की पालना में थानाधिकारी रमेश कविया मय टीम के साथ थाना शम्भुपुरा के बाहर नाकाबंदी के दौरान मैन रोड पर आने जाने वाली सवारी बसो को चैक कर रहे थे कि निमच की तरफ से आई एक सवारी बस शर्मा ट्रावेल्स को रूकवा कर चैक करने पर एक महिला हाथ में बैग लेकर संदिग्धावस्था में पिछे की खिडकी से उतर कर भागने की कोशीश करने लगी जिस पर उक्त महिला को मकानि गायत्री ने रोक कर बस से निचे उतार कर बैंग की तलाशी ली गई तो उक्त बैंग के अन्दर कुल पांच किलो 400 ग्राम अफिम डोडा चुरा पाया गया था, जिसे जप्त कर महिला आरोपी प्रमिला कुमारी पुत्री छोदुराम बिश्नोई उम् 25 साल निवासी रावला मंडी को गिरफ्तार किया गया है। तथा दो अन्य अभियुक्तो को नामजद किया गया है। उक्त अफिम डोडा चुरा के संबंध में विस्तृत पुछताछ व अनुसंधान सज्जन सिंह थानाधिकारी थाना भदेसर द्वारा किया जा रहा है।

Don`t copy text!