Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-विश्व क्षय रोग दिवस पर हुए विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम। टीबी मुक्त भारत अभियान के पोस्टर का किया विमोचन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम चित्तौड़गढ़ के अंतर्गत विश्व क्षयरोग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ राकेश भटनागर ने बताया कि प्रतिवर्ष 24 मार्च को विश्व भर में क्षय रोग दिवस मनाया जाता है, जिसके अन्तर्गत इस वर्ष विश्व क्षयरोग दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 24 फरवरी 2022 से 24 मार्च 2022 तक पुरे महिने तक किया गया, जिसके अन्तर्गत जिले में प्रत्येक ब्लॉक पर निम्न गतिविधियों पेशन्ट प्रोवाइडर मीटिंग, सामुदायिक मीटिंग, टीबी मुक्त कार्यस्थल,स्कूल, कॉलेजों एवं पंचायतों पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी दौरान 23 मार्च को श्री सांवलिया जी जिला चिकित्सालय में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया एवं 24 मार्च विश्व क्षयरोग दिवस के दिन जिला चिकित्सालय में हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लोगो ने टीबी मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने की शपथ ली, इसके पश्चात चिकित्सालय परिसर स्थित जीएनएम ट्रैनिंग सेन्टर के विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली गई रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर एवं जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ राकेश भटनागर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जीएनएम ट्रेनिंग सेन्टर से मुख्य मार्ग से होते हुए पीजी कॉलेज, प्रताप नगर चौराहा, रेलवे स्टेशन से पुनः जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई।
24 मार्च को जिले के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा कर्मियों की संगोष्ठी एवं स्कूल विद्यार्थियों की रैली का आयोजन किया गया। 24 मार्च 2022 से पुरे देश में शुरू हो रहे टीबी मुक्त भारत अभियान के पोस्टर का विमोचन जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल द्वारा किया गया यह अभियान पुरे देश में 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक प्रत्येक आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर आयोजित होगा जिसके अन्तर्गत एक्टिव केस फाइंडिंग कर नये रोगियों की पहचान एवं पूर्व में उपचार ले रहे टीबी रोगियों के होम विजिट, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग डीबीटी की जाएगी।

Don`t copy text!