रिपोर्टर श्री बंशीलाल धाकड़
वीरधरा न्यूज़ चित्तौड़गढ
बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल बिलोट ने बताया कि आज संविधान दिवस पर बड़ी सादड़ी में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब को याद किया। साथ ही बताया कि उनके द्वारा रचित संविधान 2 वर्ष 11 माह 18 दिन के अथक परिश्रम से संविधान मानव मात्र के कल्याण हक अधिकार स्वरूप दिया जिससे हम सभी भारतवासी संविधान में दिया गया अधिकार ही नहीं कर्तव्य का पालन करें।
बड़ी सादड़ी एवं आसपास क्षेत्र से क्षेत्रवासी उपस्थित हुए।
नंदलाल रेगर भेरू लाल मेघवाल कमल रेगर पार्षद गणेश वाल्मीकि भागीरथ रवि रेगर रामेश्वर लाल मेघवाल भेरू लाल मेघवाल लतीफ पेंटर तेजपाल चमार मुकेश वर्मा मोहनलाल मेघवाल अंबा लाल मेघवाल भेरू लाल मेघवाल भगवती लाल बोरीवाल प्रकाश मेघवाल कमल रेगर बड़ी सादड़ी सहित अनुयाई उपस्थित हुए।
साथ ही समिति के पदाधिकारियों सहित मोजुद सभी लोगो ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान को विद्यालय के पाठ्यक्रम में सम्मिलित कर विद्यालय में पढ़ाने की मांग की गई।