चित्तौड़गढ़-खोर में छात्रा के आत्महत्या मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर स्कूल में तालाबंदी, अध्यापक को किया एपीओ।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के शंभूपुरा थाना अंतर्गत खोर गांव में हाल ही में एक 14 वर्षीय सातवीं कक्षा की छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के मामले में कार्रवाई को लेकर गुरुवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण, परिजन महिला पुरुष स्कूल गेट पर पहुंचे और स्कूल पर तालाबंदी कर मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।
थानाधिकारी रमेश कविया ने बताया कि तालाबंदी की सूचना पर मौके पर पहुंचे जहां परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश कर बच्चों की पढ़ाई सुचारू करवाई। इसके बाद सभी की मांग पर प्रशासन और शिक्षा विभाग को सूचित कर बुलवाया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार शिव सिंह व शिक्षा विभाग से अधिकारी मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई हेतु आश्वस्त करते हुए जांच कमेटी गठित की साथ ही यह मामला गंभीर होने और शिक्षा विभाग से जुड़ा होने के चलते जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा चित्तौड़गढ़ द्वारा एक आदेश जारी किया जिसमें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ की अनुशंसा के आधार पर तेजपाल सिंह शक्तावत अध्यापक लेवल प्रथम पदस्थापन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोर को तत्काल प्रभाव प्रशासनिक कारणों से एपीओ कर मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ किया गया। साथ ही अन्य 2 शिक्षकों के खिलाफ भी परिजनों ने मामला दर्ज करवाया जिस पर भी उचित कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया।