Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल रही दौरे पर।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़ @डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष और राज्य मंत्री संगीता बेनीवाल मंगलवार को जिले के दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्टेशन, राजकीय सावित्री बाई फूले महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास, राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह आदि का बारीकी से निरीक्षण किया एवं अधिकारियों दिशा-निर्देश दिए। राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह में उन्होंने सभापति संदीप शर्मा के साथ हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सहयोग से निर्मित शिशु पालना गृह का लोकार्पण भी किया। जिला कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर बाल अधिकारों के प्रति जिले में हो रहे कार्यों की जानकारी ली एवं बच्चों के कोरोना टीकाकरण की समीक्षा भी की। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाए जाने पर उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सुधार हेतु निर्देशित किया। बेनीवाल ने स्कूल के छात्र-छात्राओं से विभिन्न विषयों पर बातचीत की। बच्चे भी बेनीवाल से मिलकर उत्साहित दिखे।
संगीता बेनीवाल राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह पहुंची जहां उन्होंने निरीक्षण पश्चात सभापति संदीप शर्मा के साथ हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सहयोग से निर्मित शिशु पालना गृह का लोकार्पण किया। बेनीवाल ने कहा कि जब भी नवजात शिशुओं को फेंके जाने की सूचना मिलती है तो बहुत ही दुःख होता है। ऐसे में पालना गृह खोलना एक अच्छी पहल है। बच्चे ईश्वर का दिया हुआ तोहफा हैं एवं उनका संरक्षण हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार बाल अपराधों को रोकने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बच्चों के प्रति बहुत संवेदनशील होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा की निरीक्षण में पाई गई खामियों को दूर करेंगे। सभापति संदीप शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि मुख्यमंत्री का चित्तौड़गढ़ पर विशेष आशीर्वाद है एवं क्षेत्र की हर अपेक्षाओं को पूरा किया जा रहा है।
लोकार्पण कार्यक्रम में किशोर न्याय बोर्ड प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट रजनी कुमावत, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल एवं सदस्य रमेश चन्द्र दशोरा, सदस्य मंजू जैन, सदस्य शिवदयाल सिंह लाखावत, सदस्य सीमा भारती मौजूद रहे। किशोर न्याय बोर्ड सदस्य अरुणा राठौर एवं लोकेश कुमार आर्य मौजूद रहे। सहायक निदेशक एवं अधीक्षक राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह बाल अधिकारिता विभाग डॉ ज्योति प्रकाश अरोड़ा द्वारा बाल संरक्षण के क्षेत्र में गंभीरता के साथ निरंतर कार्य करते रहने की प्रतिबद्धता प्रकट की। परिवीक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश जीनगर, संरक्षण अधिकारी नवीन किशोर काकड़दा, मंजू चौधरी एएनएम किशोर गृह, काउंसलर नीता रायवाल, नंदलाल वैष्णव कनिष्ठ सहायक सम्प्रेक्ष्ण गृह, शिशु गृह से कोर्डिनेटर शंकर लाल, सोशल वर्कर संपत धाकड़ आदि मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान शम्भुपूरा थाना क्षेत्र के खोर गाँव निवासी सातवीं कक्षा की 14 वर्षीय छात्रा द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या के मामले में गाँव से आए परिजनों द्वारा बेनीवाल से मुलाकात कर आपबीती सुनाई गई। बेनीवाल ने भी त्वरित कार्रवाई हेतु बालिका के परिजनों ढांढस बंधाते हुए आश्वस्त किया।

बाल अधिकारों को लेकर ली बैठक

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष और राज्य मंत्री संगीता बेनीवाल ने समिति कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, बाल कल्याण समिति, चाइल्डलाइन आदि की बैठक लेकर समीक्षा की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जे पी अरोड़ा ने बाल कल्याण समिति द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। एडिशनल एसपी शाहना खानम ने पुलिस द्वारा बच्चों के साथ हुए विभिन्न प्रकार के अपराधों के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का ब्यौरा पेश किया। बैठक में सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने 15-18 वर्ष आयु वर्ग एवं 12-14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट पेश की। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों, उप श्रम आयुक्त द्वारा चाइल्ड लेबर, चाइल्ड लाइन द्वारा आउटरीच एवं टेलीफोन कॉल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण सम्बन्धी जानकारी दी गई। बैठक में श्रीमती बेनीवाल ने 12-14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में टीकाकरण के प्रति कम जागरूकता होने पर शिक्षा विभाग के प्रति नाराज़गी ज़ाहिर की। बैठक में संगीता बेनीवाल ने उड़ान योजना एवं पोषाहार को लेकर भी पूछा। श्रीमती बेनीवाल ने कहा कि जिले में चाइल्ड राइट्स को लेकर और बेहतर ढंग से काम करने की आवश्यकता है।

ये रहे मौजूद

समिति कक्ष में हुई बैठक में जिला परिषद् सीईओ अपर्णा गुप्ता, एडिशनल एसपी शाहना खानम, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं बाल अधिकारिता विभाग ज्योति प्रकाश अरोड़ा, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल, बाल कल्याण समिति सदस्य रमेश चन्द्र दशोरा, सदस्य मंजू जैन, सदस्य शिवदयाल सिंह लाखावत, सदस्य सीमा भारती मौजूद रहे। बैठक में किशोर न्याय बोर्ड सदस्य लोकेश आर्य, सदस्य अरुणा राठोर मौजूद रहे। परिवीक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश जीनगर, निदेशक आसरा विकास संस्थान भोजराज सिंह, भगवती बाल गृह बस्सी से राम गोपाल ओझा, जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी नवीन किशोर काकड़दा आदि उपस्थित रहे। बैठक में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, मानव तस्करी यूनिट के अधिकारी, चाइल्ड लाइन, विशेष किशोर पुलिस इकाई के अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी नारायण प्रसाद मीणा, कनिष्ठ लेखाकार राकेश कुमार, कनिष्ठ सहायक विशाल कुमार और विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!