Invalid slider ID or alias.

विधानसभा घेराव से पहले गांव की सरकार की सभी मांगे मानी प्रदेश सरकार ने, सरपँच संघ ने जताई खुशी।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। पिछले करीब एक साल से सरपँच संघ की लंबित 13 सूत्रीय मांगों को सरकार द्वारा मान लिया गया, जिस पर 15 दिनों में समझौता क्रियान्विति का वादा किया।
सरपँच संघ जिलाध्यक्ष गणेश लाल साहु, बड़ीसादड़ी ब्लॉक अध्यक्ष अंबालाल, बेंगु ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश शर्मा, भैंसरोडगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष भागचंद धाकड़, किशनलाल शर्मा सेमलिया, गोपाल सिंह, गोर्वधन सालवी, गंगा बाई, प्रकाश डाँगी, बालूराम जाट सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं कई पंचायतों के सरपँच, उपसरपंच व सेकड़ो की संख्या में वार्डपंच आदि जयपुर में विधानसभा घेराव के लिए पहुचे।
जिस पर सरकार द्वारा लम्बे समय बाद सभी 13 सूत्रीय मांगे मान ली गई।
सुनवाई के दौरान पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि मैं उन मंत्रियों में नही जो वादा करके मुखर जाए मेने वादा किया तो पूरा भी करूँगा ओर आगामी 15 दिन में समझौते पर क्रियान्विति हो जाएगी।
इस दौरान प्रदेश संरक्षक भंवरलाल, प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल, सभी जिलों के जिलाध्यक्ष मोजुद रहे।
इस पर चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष गणेशलाल साहू सहित सभी सरपंचों ने खुशी जताते हुए आभार प्रकट किया।

Don`t copy text!