जितेन्द्र पाल मेघवाल की हत्याकांड घटना पर ज़िला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सोपा दलित संगठनों ने ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चितोडगढ।राजस्थान के पाली ज़िला अन्तर्गत बाली के बारवा गांव के जितेन्द्र पाल मेघवाल युवा, जागरूक, चिकित्सा स्टाफ,जिसकी हत्या उच्च वर्ग के कहलाने वाले लोगों द्वारा 15 मार्च को चाकू से वार करके कर दी गई।
हत्या इस लिए कर दी गई कि जितेन्द्र पाल जागरूक क्यों हैं, समाज को जगाने, विकशित करने की सोचता क्यों हैं।
जीवन में अच्छे से रहता क्यों हैं।
जहां राजपुत रहते हैं, वहां मूंछें रखता क्यों हैं। जाति से दलित होकर उनके सामने आता क्यों हैं।
इस जगन्य अपराध वाली घटना पर राजस्थान ही नहीं पुरे देश में बहूजन दलित संगठनों ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हूए, चितोडगढ में भी अनुसूचित जाति जनजाति, तथा अम्बेडकर विचार मंच, अ जा क, तथा अन्य सामाजिक संगठनो द्वारा ज़िला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपकर अपराधियों को फांसी की सज़ा, व जितेंद्र के परिवार को मुआवजा, आदि की मांग की।
इस दोरान प्रर्दशन करते हूए, हत्यारों को फांसी दो,फांसी दो के नारे भी लगाये गए।
भारतीय बहूजन साहित्य अकादमी भारत के संरक्षक अध्यक्ष एवं मदन सालवी औजस्वी ने तथा अम्बेडकर विचार मंच के संरक्षक छगन लाल चावला, कालुराम खटीक, शंकर लाल बिलड़ी आदि ने अपने आक्रोशित विचार रखे तथा मृतक जितेन्द्र पाल को सामाजिक शहीद बताते हुए,शहादत पर नमन किया गया।
इस दोरान जिले भर से अनेकों जागरूक पदाधिकारी, समाजसेवी, सामाजिक कार्यकता उपस्थित थे।