Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-जल जीवन मिशन को सफल बनाने में पंचायतो का महत्वपूर्ण योगदान- जिला कलेक्टर पोसवाल

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जल जीवन मिशन के तहत चितौड़ जिले के जनप्रतिनिधि एंव ग्राम जल एंव स्वच्छता समिति के चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ सोमवार को विश्वास संस्थान उदयपुर में चितौड़ जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के मुख्य अतिथि, मुख्य कार्यकारी अधिकारी चितौड़ अर्पणा गुप्ता विशिष्ट अतिथि, पीएचडी अधिशासी अभियंता श्योजी राम, विश्वास सस्थान निर्देशक शेखर कुमार, डारेक्टर डॉ सन्ध्या भाटिया की मौजूदगी में हुआ। कार्यक्रम की शुरआत में सस्थान द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्पणा गुप्ता ने कहा कि जल मौलिक अधिकार है एव आगामी भविष्य में महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा। कलेक्टर अरविद पोसवाल ने कहा कि जल जीवन मिशन को सफल बनाने में ग्राम पंचायतो का महत्वपूर्ण योगदान जरूरी है जनप्रतिनिधि इस मिशन से जुड़कर अपने गाँव के दीर्घ कालिक जल प्रबंधन की स्वयं नीव रख सकते है चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में जिन प्रतिभागी द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर उस ग्राम पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा 10 लाख रूपये तक के विकास कार्य प्राथमिकता से करवाये जायेगे।पीएचडी अधिशासी अभियंता श्योजी राम ने प्राचीन भारत की जल पद्धतियों की वर्तमान जल जीवन मिशन से तुलना कर उससे बेहतर कार्य करने को लेकर जानकारी दी।विश्वास सस्थान निर्देशक शेखर कुमार ने कहा कि प्रतिभागी इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर आने वाले समय मे अपनी पंचायत की तस्वीर बदल सकते है व गाँवो में पानी की समस्या से निजात पा सकते है प्रशिक्षण शिविर में जल जीवन मिशन, जल सरक्षण, जल गुणवत्ता जाॅच निगरानी फिज टेस्ट किट का उपयोग कर जल स्त्रोत की गुणवत्ता व ग्राम स्तर पर बेहतर जल प्रबंधन व्यवस्था का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधियों ने जल जीवन मिशन पर चर्चा कर अपने अनुभव को साझा कर सुझाव दिए। राजसमन्द जिला सरपंच संघ अध्यक्ष संदीप श्रीमाली ने पीआर टूल के माध्यम से अपने गाँव के संशाधनों को पहचानना, मानचित्र अंकित करना व विलेज वाटर बजट की अवधारणा को समझाया।कार्यक्रम के अंत मे विश्वास सस्थान डारेक्टर डॉ सन्ध्या भाटिया ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संयोग यादव ने किया।

Don`t copy text!