वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ शहर के सभी उपभोक्ता अपने पानी के बिल की राशि/बकाया राशि जिनकी अंतिम तिथि 21 मार्च, 2022 एवं 28 मार्च, 2022 है, वे उपभोक्ता 30 मार्च, 2022 तक अपने पानी के बिल की राशि/बकाया राशि जमा करा सकेंगे।
सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग हिमांशु सिंह ने बताया कि पानी के बिल जमा कराने हेतु विभाग द्वारा कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पाडनपोल/प्रताप नगर/शास्त्री नगर में या किसी भी ई-मित्र कियोस्क पर जमा करा सकते है। बकाया पानी के बिलों की वसूली हेतु विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर वसूली की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत बिल जमा नहीं कराने पर जल संबंध विच्छेद की कार्यवाही की जा सकेगी।
यदि किसी उपभोक्ता द्वारा बकाया राशि एकमुश्त जमा कराई जाती है तो ब्याज एवं शास्ति में नियमानुसार छूट प्रदान की जा रही है। अतः बिल की राशि जमा कराकर एकमुश्त छूट राशि का लाभ लेवे। यदि किसी उपभोक्ता का बिल प्राप्त नहीं है तो संबंधित कनिष्ठ अभियंता (पाडनपोल, शास्त्री नगर एवं प्रताप नगर) कार्यालय में संपर्क करें।