कनेरा थाने द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने ओर पैसे मांगने के मामले में एमपी के जनसमूह द्वारा एसपी को ज्ञापन सोंपा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के कनेरा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर झूठे मामले में फंसाने की बात को लेकर एमपी के कुछ लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे इन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के नीमच जिले के तारापुर सरपंच पवन सेन ने बताया कि हम कहीं लोग हर वर्ष की तरह कनेरा क्षेत्र के देवी गट्टा माताजी में पार्टी करने आए थे इस दौरान पीछे से कुछ लोगों की आवाज आ रही थी जिस पर हम मौके पर गए तो सिविल ड्रेस में आए दो लोगों ने स्वयं को पुलिस बताते हुए यहां कुछ लोगो द्वारा जुआ सट्टा खेलने की बात कही जिसके बाद हम सब लोगों में से मेरे सहित कुछ लोगों को जबर्दस्ती थाने ले गए और जुआ सट्टा का केस बनाते हुए हमें गिरफ्तार कर लिया।
सरपंच पवन सेन ने यह भी बताया कि पुलिस द्वारा हमारे से रुपए की मांग भी की गई नहीं देने पर केस बनाया गया एवं हमारी जेब मे जो रुपये थे वह भी ले लिए और जबरदस्ती केस बनाकर हमें गिरफ्तार किया और बेवजह केस लगाकर बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसपी के नाम से भी हमारे से रुपयों की मांग की और नहीं देने पर हमारे विरुद्ध झूठा मुकदमा दर्ज किया उन्होंने कहां की हमारी शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की जावे तथा पुलिस अधिकारी गोपाल नाथ योगी, हेड कांस्टेबल नंदकिशोर मीणा एवं कांस्टेबल ईश्वर लाल के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
इधर एसएसओ कनेरा गोपालनाथ ने बताया कि सूचना पर मौके पर पुलिस ने जाकर इन लोगों को रंगेहाथ जुआ सट्टा खेलते हुए पकड़ा था, इन्होंने छूटने के लिए काफी ऊपर तक से एप्रोच लगवाई थी लेकिन कानून सबके लिए समान होता है, इसलिए इन्हें नही छोड़ा गया फिर इन्होंने विधिवत जमानत भी करवाई, अब इज्जत के डर से ऐसा कर रहे है बाकी इनके लगाये सभी आरोप गलत है।